
बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर स्वामी देश के भ्रमण के लिए निकले थे। उस उद्देश्य को पूरा करना हर भारतीय का कर्तव्य है। युवा आयाम की जिला प्रमुख सुमित्रा राजपुरोहित ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वामी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। समारोह में शक्तिसिंह मेड़तिया, ओमप्रकाश शर्मा, खेतरपाल गर्ग, गुलाब खत्री, चंपालाल लोगेंसा, गजेंद्र देवड़ा, किरणसिंह राजपुरोहित, पुष्पेंद्र सोनी, अशोक दवे, गोविंद सिसोदिया आदि मौजूद थे। संचालन हितेश रामावत व गोविंद वैष्णव ने किया।
इन भामाशाहों का रहा सहयोग : समारोह को सफल बनाने में भामाशाह खरताराम चौधरी सोनाणा, वालाराम जणवा चौधरी दुदापुरा, राहुल मकरानी रानी, भंवरलाल घांची आदि का आयोजन समिति द्वारा स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment
Thanking you for your Message.