Thursday, July 18, 2013

State lavel quiz contest in Haryana

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम चरण में नगर व् खंड स्तर पर क्विज शुरू।  जिला स्तर पर २१ जुलाई व् प्रान्त स्तर पर २८ जुलाई को प्रतियोगिता होगी,  जिला स्तर की विजयी टीम अक्टूबर में कन्याकुमारी स्मारक दर्शन के लिए आएगी    

Monday, July 15, 2013

Kahani Kaho Pratiyogita : Indore

कहानी कहो प्रतियोगिता : इन्दौर

दिनांक १४  जुलाई दोपहर 2.30 बजे स्वामी   विवेकानंद सार्ध शती समारेाह समिति द्वारा आयोजित "कहानी कहो प्रतियोगिता" के सेमीफाइनल में 102 चयनित प्रतियोगियों में से 95 प्रतियोगी शामिल हुए। ज्ञात रहे कि विगत कई दिनों से 33 स्थानों पर हुई कहानी कहो प्रतियोगिता में 600 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से सेमीफाइनल के लिए 102 प्रतियोगियों का चयन हुआ था। 6 वर्ष से 15 वर्ष तक की उम के बच्चों ने भाग लिया।
स्वामी   विवेकानंद  सार्ध शती समारोह समिति के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री  नितिन तापडि़या ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों ने गौतम बुद्ध पर, चंद्रषेखर आजाद, हनुमानजी, विवेकानंद, रविन्द्रनाथ टैगोर, षिवाजी, महाराणा प्रताप, राजा षिवी, संत ज्ञानेष्वर, महाभारत, रामायण, सहित कई संतो व ग्रंथों की कहानियां व स्मरण सुनाये। 6 भागों में बच्चों की संख्या को विभाजित कर 12 निर्णायकों द्वारा प्रत्येक भाग से 3 बच्चों का चयन किया गया। प्रत्येक प्रथम बच्चे को 500 रूपये, द्वितीय स्थान के बच्चे को 300 रूपये एवं तृतीय स्थान पर आये बच्चे को 200 रूपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। बच्चों के कहानी कहने का ढंग एंव भाव भंगिमायें अविस्मयरणीय थी। कई बच्चे मासूम सी भाषा में हिलते ढुलते कहानी सुनाते नजर आये तो कई जोश  भरी भाषा में संदेष देते नजर आये।