Friday, March 29, 2013

जनपद भर में हजारों ने किया सूर्य नमस्कार




 19 Feb, कासगंज/पटियाली/सोरों: स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह वर्ष के अवसर पर जनपद भर के विभिन्न विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। 41 स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12 तक के लगभग 30 हजार विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

कासगंज नगर में सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, श्रीगणेश इंटर कालेज, बीएवी इंटर कालेज, एसजेएस पब्लिक स्कूल, मीना सिंह इंटर कालेज आदि विद्यालयों में सूर्य नमस्कार आयोजित किए गए। श्री सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता सहप्रति प्रचारक रामसनेही ने की। मुख्य वक्ता कमलदेव थे।

पटियाली में मुख्य कार्यक्रम भागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज में, गंजडुंडवारा के हरनारायण इंटर कालेज में, सोरों में संत तुलसीदास इंटर कालेज, सहावर के बढ़ारी भनुपुरा शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित किए गए जिसमें अध्यक्षता दीपराज माहेश्वरी ने की। मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सक्सेना रहे।

कासगंज में कार्यक्रम के दौरान जय सिंह वर्मा, जेसी गुप्ता, आकाशदीप, राकेश, पूर्णेन्द्र सोलंकी, प्रेम सक्सेना, करन सिंह, परमानंद, राजेश, दिवाकर दीक्षित, योगेश, चन्द्रभान, अशोक कुमार, ब्रजेश चन्द्र पांडेय, अजब सिंह, कविश गुप्ता, शशांक माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

सोरों में मुख्य अतिथि स्वामी भगनानंद जी थे। इस मौके पर रामसनेही, डा. सिद्धेश्वरी देवी, कुशलपाल सिंह पुंढीर, योगेश समाधिया, अखिलेश तिवारी, अमित मिश्र आदि मौजूद थे। वहीं पटियाली में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष विनय मिश्रा थी। इस मौके पर वीडी मिश्र, वीरेन्द्र पाल द्विवेदी, राकेश चतुर्वेदी, रमन गुप्ता, रमाकांत, वैभव वाष्र्णेय, रोहित कुशवाह, उपमन्यु मिश्र, अंकुर दिवाकर, राकेश शर्मा, सत्यराम शर्मा, रामशरन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।




सामूहिक सूर्य नमस्कार यज्ञ में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल


19 Feb, सहारनपुर : स्वामी विवेकानंद की सार्धशती के उपलक्ष्य में कई स्कूल-कालेजों में सामूहिक सूर्य नमस्कार यज्ञ आयोजित किए गए। यज्ञ में हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

सोमवार को बाबा लाल दास रोड स्थित स्कूल में स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति के समारोह का शुभारंभ पद्मश्री योगी भारत भूषण व आरएसएस के सह क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख जगदीश ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

विभाग प्रचारक वेदपाल ने बताया कि सूर्य नमस्कार एक ऐसा साधन है, जिससे हम कम समय में अधिक व्यायाम कर शरीर को स्फूर्तिवान बना सकते हैं।

विद्या मंदिर के कक्षा 6-7 के छात्रों ने खड़े योग एवं तिष्ठ योग प्रस्तुत किए। स्वस्तिश्री, रोनिता, अंजली, प्रीति त्रिपाठी, प्राची शर्मा, रूपाली, शीतल, आंचल, रीतिका, करिश्मा ने समूह गान प्रस्तुत किया। शिशु मंदिर के छात्रों ने रिबन योग एवं पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संचालन राकेश गोयल के साथ मयंक यादव, सौरभ गौतम व मोनिका ने किया।

इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष त्रिलोक चंद गुप्त, जबर सिंह, विभाग संघ चालक रमेश चन्द्र जैन, आदर्शवीर वर्मा, शिव कुमार गर्ग, अखिलेश मित्तल, विनोद माहेश्वरी, राजीव अग्रवाल, पवन गुप्ता, पुष्पेन्द्र जैन, वेदप्रकाश गुप्ता, बंशीधर शर्मा, जगदानंद शर्मा, डा.अमिता बंसल, डा.डीपी गोयल, राजेश जैन, मंजू शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा लार्ड महावीरा एकेडमी, सरस्वती विहार सीनियर सेकेंड्री स्कूल, गुरू नानक इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, प्रभु आश्रित कन्या जूनियर हाईस्कूल, स्वामी रामतीर्थ पब्लिक स्कूल, स्वामी तुरियानंद हाईस्कूल, जय हिंद पब्लिक स्कूल, श्री अजीत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अंबेहटा में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम किए गए।



ref : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/saharanpur-10145583.html

सूर्य नमस्कार कर विवेकानंद को श्रद्धांजलि


19 Feb, जमशेदपुर : स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह के तत्वावधान में 21 स्थानों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत विभिन्न स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूरे कोल्हान में छात्रों समेत लगभग 15 हजार लोगों ने सूर्य नमस्कार किया।



स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रेणी में यह दूसरा कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए जमशेदपुर नगर को 12 भागों में बांटकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया। गणेश पूजा मैदान कदमा में संयोजक अजय झा, दयानंद विद्यालय में संयोजक गुहाराम, मिथिला मॉडल स्कूल में संयोजक संतोष झा, पीपुल्स अकादमी साकची में संयोजक संजय पांडेय, सर्वोदय विद्यालय मानगो में संयोजक प्रवीण सिंह व सरस्वती शिशु मंदिर बिरसानगर में संयोजक सोना भट्टाचार्य के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। साथ ही बारीडीह, जुगसलाई व आदित्यपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया और कहा कि 'भारत जागेगा तो विश्व जागेगा'। गणेश पूजा मैदान कदमा में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह के झारखंड प्रांत के सह संयोजक डॉ. राजीव कुमार, महानगर संयोजक इंद्र देव, तपन कर्मकार, चितरंजन वर्मा, राजेश सिंह, मनोज सिंह, कमल किशोर, गोपाल जायसवाल, संजय सिंह, अमरेन्द्र मल्लिक, अनुज चौधरी, रमाकांत सिंह, रोहित सिंह, विनोद ठाकुर, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक उमेश व डीबीएमएस स्कूल की शिक्षिकाओं समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में प्रबुद्ध भारत के नन्दजी प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ref : http://www.jagran.com/jharkhand/jamshedpur-10145819.html

..हर कदम बढ़ चला सूर्य नमस्कार करने को


Feb 19 , पटना | हालांकि पौ फटे काफी वक्त बीत चुका था, लेकिन माहौल कुछ-कुछ सुबह जैसा ही था। अमूमन खेलों के दौरान दिखने वाले जोश और जुनून से इतर एक दूसरे ही तरह का जोश और जुनून सोमवार को मोइनुलहक स्टेडियम में उफान पर था। बच्चों के कोलाहल के बीच जयघोष होती भारत जागो. विश्व जगाओ। यह जयघोष अभी थम भी नहीं पाती की स्टेडियम के कोने कोने से इस जयघोष का प्रति उत्तर सुनाई पड़ने लगता। सोमवार को स्टेडियम में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अनेक प्रतिष्ठित स्कूलों के के बच्चों ने भाग लिया। योग गुरुओं ने तीन स्थानों पर आसन जमा बच्चों को सूर्य नमस्कार की विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।



इससे पहले स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर देश भर में आयोजित सूर्य नमस्कार में पटना शहर ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित सूर्य नमस्कार का विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से पर्वतारोही संतोष यादव, चिकित्सक राजीव रंजन, शिक्षाविद् एन रहमान और विहिप नेता अनिल ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में इनके लोगों के अलावा मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पं ताराकांत झा, वार्ड पार्षद सुषमा साहू, गौतम कात्यायन, अर्जित शाश्वत, अवधेश कुमार तथा अजय यादव जैसे अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
वक्ताओं की नजर में सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार कोई धार्मिक साधना नहीं वरन एक योग विद्या है। इससे सब लोगों को फायदा होता है। इसे किसी खास धर्म या संप्रदाय से जोड़ना से जोड़ना बेतुका है। सूर्य नमस्कार के विरोध का कोई औचित्य ही नहीं है। -पर्वतारोही संतोष यादव
स्वामी जी कहा करते थे हमारे देश को लोहे की मांसपेशियों और फौलाद स्नायु वाले युवाओं की जरुरत है। जो युवा स्वामी जी के बताए उस मार्ग पर चलना चाहते हैं उन्हें सूर्य नमस्कार करना चाहिए। -पूर्व सभापति पं ताराकांत झा
भारत का कण-कण पवित्र है। मैं भारत की नदियों, पर्वतों को देव तुल्य मानता हूं। कुछ लोग सूर्य नमस्कार का विरोध कर रहे हैं। लेकिन ऐसे व्यर्थ के विरोध का ऐसे आयोजनों से कोई मतलब नहीं है। - शिक्षाविद् एम रहमान
सूर्य नमस्कार एक ऐसी साधना है जिससे बच्चों के शरीर को विकसित होने का मौका मिलता है। आज के युवाओं को सूर्य नमस्कार की पद्धति को अपनाना चाहिए। सूर्य नमस्कार से उन्हें फायदा ही फायदा मिलेगा। -प्रख्यात चिकित्सक राजीव रंजन
आज जरुरत है कि देश का युवा जमकर खाए और सूर्य नमस्कार में उतना ही पसीना बहाए। सूर्य नमस्कार प्राचीन योग विद्या है जिसमें प्रत्येक भारतीय को हिस्सा लेना चाहिए। -प्रांत प्रचारक अनिल ठाकुर
सूर्य नमस्कार में भाग लेने वाले स्कूल

ज्ञान निकेतन
रविन्द्र बालिका
ब्लू पर्ल
आरपीएस स्कूल
जलान हाई स्कूल
भीमराव अंबेदकर विद्यालय
नारायणी कन्या उच्च विद्यालय
दयानंद सरस्वती विद्यालय
सरस्वती शिशु मंदिर
मैकेंजी मध्य विद्यालय
विवेकानंद हाई स्कूल
केशव विद्या मंदिर
वीर सावरकर हाई स्कूल
गायत्री परिवार
पंतजलि योग पीठ

ref : http://www.jagran.com/bihar/patna-city-10145940.html

हजारों ने किया सूर्य नमस्कार


19 Feb फरीदकोट, कोटकपूरा : जिले के स्कूलों में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती को समर्पित सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद सार्धशति समारोह समिति ने फरीदकोट के जैन स्कूल में और कोटकपूरा लाला लाजपत पार्क में बड़े स्तर कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार क्रिया के अलावा स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।



स्थानीय जैन स्कूल में संस्था के पदाधिकारी डा. दीपक गोयल, सुरेंद्र गेरा व तीर्थ वर्मा ने बताया कि महावीर जैन स्कूल, गुरु तेग बहादुर स्कूल, विश्वकर्मा स्कूल, बलबीर स्कूल आदि के बच्चों ने सूर्य नमस्कार प्रक्रिया में भाग लिया। इसके अलावा सभी स्कूलों में बच्चों को सूर्य नमस्कार आसन कराया गया। इस मौके पर गीता गेरा, नीना गुप्ता, एसके मदान व तरसेम कुमार आदि हाजिर थे।

उधर, कोटकपूरा के लाला लाजपत राय पार्क में स्वामी विवेकानंद शताब्दी समारोह समिति की लोकल ब्रांच ने आयोजन कराया। जिसमें ऋशी हाई स्कूल, इश्यू माडल स्कूल, केशव विकास स्कूल, अशोका माडल स्कूल, ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदि के बच्चों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारत की पहचान एक बौद्धिक देश के रूप में स्थापित की। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी मुहिम शुरू की। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान प्रवीण गुप्ता, संघ के कार्यवाह सुनील मित्तल, मनीष कुमार, सतपाल अरोड़ा, हरबंस लाल शर्मा, संदीप अरोड़ा, बाल किशन मित्तल, छिंदर पाल, एमपी मोंगा, प्रदीप गुप्ता, जगदीश टिंका आदि हाजिर थे। इस मौके पर शनिदेव लंगर समिति की और से विद्यार्थियों को फल व बिस्कुट बांटे गए।


ref : http://www.jagran.com/punjab/faridkot-10145415.html

Suryanamaskar Training completed in Mumbai


Mumbai : Under Vivekananda Sardh Shati Samaroh, Vivekananda Kendra, branch- Vile parle has been completed an Agressar training camp was arranged for 2 days where around 110 Agressars (Leaders) from 10 different schools of Vile Parle participated (specially, 15 deaf and dumb students from 2 schools)  and got motivated for the grand event Of mega Suryanamaskar on 18th. The Teacher-in charge from each school was also involved in the camp.

सामूहिक सूर्यनमस्कार महायज्ञ शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न


नागपुर। स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती समारोह समिति की ओर से आगामी 18 फरवरी, 2013 को पूरे देशभर में सामूहिक सूर्यनमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। देशभर के विद्यालयों के शिक्षकों तथा शालेय विद्यार्थियों का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। इस कड़ी में आज 2 फरवरी, 2013 को भगवान नगर स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में नागपुर के शारीरिक शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला में नागपुर के 160 विद्यालयों के 220 शारीरिक शिक्षक सहभागी हुए। इस अवसर पर शिक्षक विधायक श्री नागो गाणार, नागपुर महानगरपालिका के शिक्षण सभापति श्री अविनाश ठाकरे, ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्री अरविंद करवंदे, स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती समारोह समिति, विदर्भ के उपाध्यक्ष श्री आनंद बगडिया तथा सामूहिक सूर्यनमस्कार महायज्ञ के महानगर सचिव श्री प्रकाश बडिये प्रमुखता से उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को अतिथियों माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात् सार्ध शती समिति के प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री लखेश्वर चंद्रवन्शी ने सूर्यनमस्कार महायज्ञ की प्रस्तावना दी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत के लगभग 9 करोड़ विद्यार्थीं इस सूर्यनमस्कार महायज्ञ में सम्मिलित होंगे जिससे देश में बलशाली भारत का संदेश विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। स्वस्थ भारत तथा संगठित सामर्थ्य की अभिव्यक्ति इस आयोजन से होगा। सम्पूर्ण देश सूर्यनमस्कार के माध्यम से ज्ञानसूर्य स्वामी विवेकानन्द को अपना भाव अर्पित करेंगे। इस अवसर पर डॉ. अरविंद करवंदे ने सूर्यनमस्कार के बहुआयामी महत्व को प्रतिपादित किया तथा शिक्षण सभापति श्री अविनाश ठाकरे ने आश्वासन दिया कि इस सूर्यनमस्कार महायज्ञ में नागपुर महानगर पालिका हर दृष्टि से समिति को सहयोग प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नागपुर महानगर पालिका के चार हजार विद्यार्थी इस आयोजन में सहभागी होंगे। प्रशिक्षण के दौरान दृश्य-श्राव्य माध्यम (एलसीडी) से सूर्यनमस्कार की स्थितियां तथा सूर्यनमस्कार के लाभ को समझाया गया। सार्ध शती समारोह समिति ने 1 लाख विद्यार्थिंयों के सामूहिक सूर्यनमस्कार का लक्ष्य रखा है। इस दृष्टि से आगामी 18 फरवरी को नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 16 स्थानों पर सामूहिक सूर्यनमस्कार का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

विधायक नागो गाणार ने सभी विद्यालयों को आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने छात्र-छात्राओं को इस आयोजन में सहभागी बनाएं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनेक मान्यवर सहभागी हुए जिनमें अशफाक शेख, सुधीर पुसदकर, डॉ. संजय खडदकर, सौ.पूजा चौधरी, सौ. कावळे, रोशन आगरकर, गिरीश सोनबरसे, संजय लोखंडे, डॉ. दाचेवार, पदमाकर चारमोडे, सतिश बोपचे, सौ. चित्राताई पानतावणे, सौ. क्षमा दाभोलकर, सौ. अरुणा देशपांडे सहित क्रीड़ा भारती व विवेकानन्द केन्द्र के पदाधिकारीगण तथा संघ के सभी भाग कार्यवाह प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सूर्यनमस्कार महायज्ञ के संयोजक श्री प्रकाश कापसे तथा आभार प्रदर्शन श्री भरत जोशी ने किया |

Delhi Suryanamaskar Mega Event


फरवरी, 2013
सूर्यनमस्कार का विश्व रिकार्ड तोड़ने के लिए 18 फरवरी को देशभर में दो करोड़ से अधिक छात्र करेंगे सूर्यनमस्कार। दिल्ली के रामलीला मैदान में 200 स्कूलों के 12 हजार छात्र भाग लेंगे मेगा सूर्यनमस्कार में।

नई दिल्ली: सूर्यनमस्कार का विश्व रिकार्ड तोड़ने के लिए देशभर में करीब दो करोड़ स्कूली छात्र 18 फरवरी, सोमवार सुबह 9 बजे एक साथ सूर्यनमस्कार का कार्यक्रम करेंगे। यह कार्यक्रम एक ही समय में देश के करीब 80 हजार स्थानों पर आयोजित किया जायेगा। इसमें 13 से 18 वर्ष की आयु के 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राऐं भाग लेंगे।

स्वामी विवेकानन्द सार्द्ध शती समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री अनिरुद्ध देषपांडे ने बताया कि इस राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सूर्यनमस्कार के द्वारा शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक विकास के प्रति जागरूकता लाना तथा रूचि पैदा करना है।

स्वामी विवेकानन्द के 150वीं जयंती वर्ष की श्रृंखला में आयोजित इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में राजधानी दिल्ली का रामलीला मैदान इसका गवाह बनेगा, जहां दिल्ली के 200 विद्यालयों के 12 हजार छात्र एक साथ सूर्यनमस्कार करेंगे।

श्री अनिरुद्ध देशपांडे के अनुसार, युवा आदर्श स्वामी विवेकानन्द ने भारतीय धर्म व संस्कृति का लोहा सारे विश्व में मनवाया था। उन्होने सबसे पहले भारतवासियों को नारा दिया था कि गर्व से कहो हम हिन्दू हैं। आज के माहौल में एक बार फिर विवेकानन्द के आदर्शो को पुनर्जीवित करने के लिए विवेकानन्द की शिक्षाओं से प्रेरणा लेना आवश्यक है। आज की पीढ़ी को विवेकानन्द के आदर्शो से अवगत कराने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

New Delhi Suryanamaskar Mega Event


February, 2013 New Delhi : In what would be a world record breaking performance of its kind, around two crore students would be performing the Surya Namaskar simultaneously at 80000 places across the country at 09.00 hours IST on Monday, February 18m 2013. This nationwide event is aimed at creating awareness and interest about practicing SURYANAMASKAR, a special sequence of yoga postures with 10 steps, having physical, mental and spiritual benefits for students, Mr Aniruddha Deshpande, National Secretary of the Swami Vivekananda Sardha Shati Samaroha Samiti, the organisers of the event, said here today. Organized as part of the ongoing 150th Birth Anniversary celebration of Swami Vivekananda, with a view to propagate the ideals of Swamiji among school students, the mega event in Delhi would witness participation from around 12,000 students of 8th to 12th Standard from 200 schools in the national capital, he said.

Recalling that the youth icon, Swami Vivekananda glorified the Indian culture throughout the world and gave the clarion call ‘Be proud to be a Hindu.’, Mr Deshpande said it is important to draw inspiration from the teachings of Swami Vivekananda in order to revive his ideals. Hence, the objective behind organizing this event is to introduce today’s generation to the ideals of Swami Vivekananda.

Indore Suryanamaskar Mega Event



सूर्य नमस्कार महायज्ञ 18 फरवरी को इन्दौर शहर के अनेको स्थान पर आयोजन

       इन्दौर। स्वामी विवेकानन्द की 150 वे जन्मवर्ष पर विवेकानन्द सार्धशती समारोह समिति मालवा प्रांत द्वारा स्वामीजी के विचारों को जन मानस तक पहुचाने के लिए विभिन्न आयोजन वर्ष भर किए जाएगें। उसी कड़ी में 18 फरवरी को शहर सहित सम्पूर्ण मालवा प्रांत में सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 18 फरवरी को स्वामीविवेकानन्द के गुरू श्री स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जन्म तिथि भी है।

       प्रांत संयोजक  अमित जैन ने बताया कि इन्दौर शहर में मुख्य कार्यक्रम दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया है। प्रातः 9 से 10 बजे के बीच होने वाले इस आयोजन में 20 से भी अधिक स्कूलों के हजारों बच्चे इसमें शामिल होंगे। साथ ही समाज के सभी वर्गो को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। इन्दौर के चार जिलों बद्रीनाथ में आदर्श विद्यालय, न्यू सिगमा विद्यालय, इटमा, प्रगति, मार्थोमा विद्यालय सहित 25 स्थानों पर वही द्वारिका जिले में युवाशक्ति आयाम के तहत महाविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार राम मंदिर पंचकूईया, शिक्षक नगर उद्यान सहित 20 से अधिक स्थानों पर जगन्नाथ जिले में एडवांस एकेडमी, सत्यसाँई स्कूल, इन्डसवल्र्ड, सरस्वती शिशु मंदिर, साईनाथ कालोनी, विद्याचिल्ड्रन एकेडमी सहित 25 स्थानों पर वहीं रामेश्वर जिले में दशहरा मैदान सहित 25 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे मुख्यअतिथि डा. विनोद अरोड़ा एवं डा. अजय भार्गव होगें। प्रांत संयोजक अमित जैन उद्बोधन देगें। राज्य समारोह समिति की उपाध्यक्षा सीमा भिसे ने बताया कि उमिया धाम में 2000 बालिकाओं द्वारा सूर्य नमस्कार महायज्ञ से स्वामी विवेकानन्द को याद किया जावेगा।

Solapur Suryanamaskar Mega Event


फेब्रुवारी, 2013 सोलापूर | प्रतिनिधी
स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समितीने सोमवारी आयोजित केलेल्या सामूहिक सूर्यनमस्कार महायज्ञात ५ हजार ८३१ विद्यार्थ्यांनी ४० हजार ८१७ सूर्यनमस्कारांची आहुती दिली. पार्क मैदान येथे सकाळी १० वाजता झालेल्या या कार्यक्रमात शहरातील ७५ शाळांतील विद्यार्थ्यांनी संस्कृत मंत्रांसह सूर्यनमस्काराची सात आवर्तने केली.

व्यासपीठावर सोलापूर विद्यापीठाचे कुलगुरु डॉ. एन. एम. मालदार, शिक्षणतज्ज्ञ डॉ. स्वर्णलता भिशीकर, मनपा सभागृह नेते महेश कोठे, रोहिणी तडवळकर, पेंटप्पा गड्डम, शहाजी पवार, दीपक पाटील, वल्लभदास गोयदानी, दामोदर दरगड आदी मान्यवर उपस्थित होते. प्रास्ताविक प्रा. शिवराज पाटील, सूत्रसंचालन प्रसाद जिरांकलगीकर तर आभार प्रदर्शन राजेश कळमणकर यांनी केले. सहभागी विद्यार्थ्यांना प्रमाणपत्रांचे वाटप करण्यात आले.

५८३१ विद्यार्थी

७५ शाळा

३०० शिक्षक

११२ कार्यकर्ते

०७ सूर्यनमस्कार आवर्तने

४०८१७ एकूण सूर्यनमस्कार

३७ दिवसांपासून तयारी

विवेकानंदांची प्रेरणा हनुमान
भारत बलशाली बनण्यासाठी आधी तुम्ही सशक्त बना, असे आवाहन डॉ. स्वर्णलता भिशीकर यांनी विद्यार्थ्यांना केले. महाबली हनुमान हे स्वामी विवेकानंदांचे प्रेरणास्थान होते. दुर्बलांना जगात कोणीच विचारत नाही, म्हणून मन वज्र हवे अन् मनगट ते पोलाद असा संदेश स्वामीजींनी दिला.

देशव्यापी उपक्रम
स्वामी विवेकानंदांनी बलशाली बनण्याचा संदेश दिला आहे. त्यामुळे रथसप्तमीचे औचित्य साधून देशभरात सुमारे दोन कोटी विद्यार्थ्यांना सूर्यनमस्काराचे प्रशिक्षण देण्यात आले. त्याचाच भाग म्हणून सोलापुरात सामूहिक सूर्यनमस्काराचे आयोजन केले.
- संदेश पवार, कार्यकर्ता

पोवाड्याने संचारला उत्साह
सूर्यनमस्काराच्या प्रारंभी अपर्णा सहस्रबुद्धे आणि सहकार्‍यांनी स्वामी विवेकानंदांच्या जीवनावर पोवाडा सादर केला. पहाडी आवाजातील पोवाड्याने उपस्थितांत वीरश्री संचारली.

उपस्थित अन्य मान्यवर
बसवराज देशमुख, सुहास देशपांडे, राजेश काटवे, प्रा. नरेंद्र काटीकर, रंगनाथ बंग, रंगनाथ बंकापूर, डॉ. शोभा शाह, माया गांधी, स्नेहल पेंडसे, नंदकुमार चितापुरे, प्रा. प्रशांत स्वामी, संध्या औरसंग, हिराचंद बोडा, नागेश स्वामी, अभय कामतकर, प्रा. व्यंकटेश तुम्मनपल्ली, प्रा. अनिता अलकुंटे

Delhi Suryanamaskar Mega Event Press Release


February, 2013 Delhi

The ‘Swami Vivekanada 150th Birth Anniversary Committee’ Organized a massive ‘Collective Surya Namaskar’ program at Ramlila Grounds, Delhi. This Surya Namaskar Program has been organized at more than 80,000 places throughout the country. About 2 crore young men and women, college and school students, have simultaneously participated in this program which has taken place in all the state capitals, Districts Headquarters, Blocks, many schools and colleges. About 12,000 students took part in the Surya Namaskar Program at Ramlila Grounds. Besides, this exercise was  done in more than 200 schools & colleges in Delhi. The date 18th Feb was chosen because of two reasons: it coincides with Surya Rath Saptami and this is the birth date of Swami Vivekanand ji’s Guru, Swami Ram Krishna Paramhans. This program has set a World Record as about 2 crore youth participated at the same time, at 80,000 different places, in the exercise of Surya Namaskar.



The purpose of this Collective ‘Surya Namaskar’ was to kindle the spirit of Swami Vivekananda amongst the youth of the country. Swamiji had a great faith in the potential of the youth and wanted the youth to be motivated by the spirit of nationalism, patriotism, faith in their culture and tradition. Swamiji emphasized that besides developing faith of the youth in the superiority of the Hindu thought, Education should also strive for the holistic development of students: intellectual, physicals and spiritual. Swamiji also stressed on the developments in the scientific and technological fields. That is why he persuaded Mr. Tata to establish steal factories and to create Scientific Institutions which later became Tata Institute of Fundamental Research and Indian Institute of Sciences.



The ‘Surya Namaskar Mahayagya’ at Ramlila Grounds, Delhi was attended by a large number of prominent personalities from social, cultural, sports fields and other leaders. The famous nationalist thinker and historical novelist, Dr Narendra Kohli (who has written about 10 novels and books on Swamiji’s life and teachings) was the main speaker to motivate the participants. The program was presided over by Dr. Radhey Shyam Gupta, Chairman of the Delhi Swami Vivekanand 150th Birth Anniversary Committee and former commissioner of Delhi Police. The chief guest was international player and Padamshri Mahabali Satpal. The Surya Namaskar event was preceded by a very impressive show of yogic aasans and other physical exercise by students.

Narendra Kohli ji in his speech underlined the importance Swami ji gave to strong physical strength in the youth. Only those with strong bodies can have strong and committed mind. The strong physical and mental health leads to strong nationalist beliefs. Dr Kohli said that Swami ji spent his entire life in search of God and Godliness in the common and down hidden people of the country. He was not over whelmed by all the praises that were bestowed upon him or by the luxuries that were sought to be showered on him. Throughout his life he followed the street principles of ‘Brahamcharya’. He quoted many examples from the life of Swami ji’s massage was not only for India & Indians but for the entire humanity. Despite the fact that India was colonized by the Britishers during his life, he was bold enough to severely criticize the British and the Christian priests for exploiting the wealth of India and attempting to undermine the rich culture of Indian.

दिल्ली में सामूहिक सूर्य नमस्कार - प्रेस विज्ञप्ति


फेब्रुवारी, 2013 नई दिल्ली: स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती आयोजन समिति के तत्वाधान में सोमवार सुबह सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजधानी के 200 स्कूलों के करीब आठ हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त श्री राधेश्याम गुप्ता ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (खेल) पद्मश्री श्री सतपाल और वक्ता के रूप में प्रसिद्ध  साहित्यकार नरेन्द्र कोहली उपस्थित थे। समारोह में सामूहिक सूर्य नमस्कार के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने आसन के अतिरिक्त पिरामिड निर्माण और शारीरिक सौष्ठव का प्रर्दान किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से घोष प्रस्तुत किया गया।



उल्लेखनीय है कि सारे देश में सोमवार को लगभग 80 हजार स्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इसमें करीब 2 करोड़ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त सैकड़ों स्कूलों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

समारोह में आए बच्चों को सम्बोधित करते हुए महाबली सतपाल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रम देश को जोड़ते हैं। सारी दुनिया के लिए स्वामी विवेकानन्द शक्ति और आध्यात्म का प्रेरणा स्त्रोत हैं। देश और समाज के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रमों में हमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

श्री नरेन्द्र कोहली ने बच्चों को स्वामी विवेकानन्द से जुड़े कुछ दृष्टांत बताए। एक दृष्टांत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एक दुर्बल व्यक्ति स्वामी जी के पास गीता के ज्ञान के लिए गया। उसे स्वामी जी ने गीतापाठ की बजाए फुटबाॅल खेलने की प्रेरणा दी। इसके पीछे उनका मंतव्य था कि गीतापाठ के साथ शारीरिक शक्ति की भी आवश्यकता है। देश और समाज को चलाने के लिए शारीरिक दृढ़ता की आवश्यकता है।



श्री कोहली ने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता पर बल दिया और कहा कि स्वामी जी का लक्ष्य स्पष्ट था। यही वजह है कि उन्होंने इतनी कम उम्र में और संसाधनों के अभाव में सारे विष्व में हिन्दू धर्म की पुर्नस्थापना की। उन्होंने व्यक्ति के मान-सम्मान से ऊपर राष्ट्र का मान बताया। उन्होंने अपने बीमार गुरु का झूठा भोजन करके लोगों को छुआछूत का प्रतिकार किया।

इस अवसर पर मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष श्री राधेश्याम गुप्ता ने किया।

काशी महानगर महानगर में 30 हजार युवाओं ने किया सूर्यनमस्कार


18 फ़रवरी, वाराणसी । स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती आयोजन समिति के तत्वाधान में रथ सप्तमी पर आज सुबह हजारों युवाओ ने सूर्यनमस्कार कर स्वामी विवेकानन्द को याद किया। इस कार्यक्रम में काशी महानगर एवं वाराणसी जिले के लगभग 70 स्कूलों के करीब 30 हजार विद्यार्थियों ने सूर्यनमस्कार किया।

उल्लेखनीय है कि सारे देश में सोमवार को लगभग 80 हजार स्थानों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इसमें करीब 2 करोड़ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त सैकड़ों स्कूलों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।



स्वामी विवेकानन्द सार्धशती आयोजन समिति (काशी महानगर दक्षिण) के संयोजक अधिवक्ता राजेश रंजन ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द सार्द्धशती समारोह समिति ने वार्षिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज सूर्यनमस्कार यज्ञ का आयोजन किया गया।  उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सूर्यनमस्कार जरूरी है। इस प्रकार के कार्यक्रम देश और समाज को जोड़ते हैं और समरसता का विस्तार होता है। पूरे विश्व में स्वामी विवेकानन्द ने हिन्दू धर्म का डंका बजाया था। उन्होंने समाज के सभी बन्धुओं का आह्वान करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द से जुड़े सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।



काशी स्थिति महाराजा बनारस महिला महाविद्यालय रामनगर में स्वयं महारानी अनामिका कुवर उपस्थित होकर सूर्यनमस्कार के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर भूतपूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूर्यनमस्कार से तनाव दूर होगा और युवाओ मे आयु, बुद्धि, बल आद्रि गुणो का विकास होगा। राधाकिशोरी राजकीय बालिका इण्टर कालेज रामनगर में बालिकाओं ने सूर्य नमस्कार किया। आचार्य श्रीराम चतुर्वेदी डिग्री कालेज डुमरी रामनगर में युवाओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कर दर्शको को रोमांचित कर दिया। दर्शकों ने हजारों कि संख्या मे विद्यार्थियों के एक साथ, एक लय में सूर्यनमस्कार करते हुए दृश्य को देख अभिभूत होकर कहा कि आज युवाओं को सूर्यनमस्कार की जरूरत है।

सभी स्थानों पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वामी विवेकानन्द व भारतमाता के चित्रो पर पुष्पांजली, दीप प्रज्ज्वल के बाद मुख्य वक्ता का उद्बोधन, सूर्यनमस्कार का प्रदर्शन, अध्यक्षीय आशिर्वचन, ध्वजावतरण, आभार प्रकटीकरण, प्रसाद वितरण व शान्ति मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समारोप हुआ।

Suryanamaskar Mega Event at Vanasthalipuram at Dilsukhnagar, Hyderabad


18 February, Vanasthalipuram
To mark the occassion of Swami Vivekananda's 150th birth anniversary, many programes are planned & organized throughout the year. The Sardh Shati celebrations that were started with Shobha Yatra were continued with the Group Suryanamaskar.



At Vanasthalipuram we got remarkable responce from the society.The chief guest of program was Dr.Narender Reddy, Head of Chaitanya Hospitals. Sri Sundar Reddyji, Treasurer, SV 150 Jayanti Utsav Samiti, Andhra Pradesh was present. Ayush Nadimpalli was the speaker on the occasion.
1280 High school students from 14 schools participated in the program.
                       



सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण व्यायाम - संतोष यादव


Suryanamaskar At Jodhpur


Gwalior : 50000 Students will perfrom suryanamaskar


10 हजार स्टूडेंट्स करेंगे सूर्य नमस्कार


 फ़रवरी 9, गुड़गांव स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 18 फरवरी को सुबह 9 बजे ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 10 हजार छात्रण्छात्राएं सूर्य नमस्कार करेंगे। इसके लिए सेक्टरण्12 ए स्थित माधव भवन में स्वामी विवेकानंद सार्धशती आयोजन समिति की एक बैठक प्रांत संयोजक अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई। मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल के अनुसार मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार किया जाएगा। उनके अनुसार इसकी तैयारियों को लेकर 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेक्टरण्9 स्थित सिद्धेश्वर स्कूल में प्रशिक्षणशाला का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में कैलाश गर्गए ओंकार सिंह पालए अनिल कश्यपए अजय सिंघलए संजय सिंहए चेतन प्रकाश गुप्ताए अनुराग बख्शी आदि मौजूद थे।

Mayor says good morning


Feb 18, Mumbai

Mayor Sunil Prabhu finally seems to have understood that health is wealth. He has decided to pay homage to the rising sun on World Suryanamaskar Day, which happens to be the 150th birth anniversary of Swami Vivekanand. Monday morning, Prabhu will join more than 5,000 students from across 26 schools at Shivaji Park, Dadar, to perform yoga.



ref : http://www.indianexpress.com/news/mumbai-underground/1075755/

'Surya Namaskar' to observe Swami Vivekananda's 150th birth anniversary


Feb 18, KANPUR: A 'Surya Namaskar' programme is being organized on Monday on the occasion of Swami Vivekananda's 150th birth anniversary. Some NGOs have urged the authorities of various schools and colleges to make students perform 'Surya Namaskar' and participate in this event.
The schools have been urged to organize special assembly at 10 am for mass 'Surya namaskar'.
Pawan Tiwari, district coordinator of Mass Surya Namaskar said that it comprises 12 different bodily postures that ought to be performed in particular sequence.

Two crore students perform 'Surya Namaskar'



Feb 18 - National News

A mass 'Surya Namaskar' programmes was organised on Monday across the country on the occasion of Swami Vivekananda's 150th birth anniversary.
Around 2 crore school students took part in the mass 'Surya Namaskar’ programme across different states.

The schools were urged to organize special assembly at 10 am for mass 'Surya namaskar'.

However, a controversy erupted over the mass Surya Namaskar as certaion Muslim Groups in Bihar raised objection over making it comulsory for all.  Prominent Muslim groups requested Chief Minister Nitish Kumar to made few changes in the notice and add provisions of "optional or voluntary".
Later, Bihar government agreed to their demand and changed the provisoons in the circular.

Earlier, around 50 lakh students across Madhya Pradesh on January 12 took part in ‘Surya Namaskar’.

Surya Namaskar comprises 12 different bodily postures that ought to be performed in particular sequence. "Surya Namaskar is beneficial for the health of digestive system. It stretches the abdominal muscles. Regular practice of Surya Namaskar helps to lose excessive belly fat and gives flat stomach," an yoga expert said.



ref : http://english.samaylive.com/nation-news/676524236/two-crore-student-perform-surya-namaskar.html

Le foto dello yoga di massa in India(Italian Media Coverage)

18 febbraio 2013 Moltissimi studenti indiani si sono ritrovati nella mattina di lunedì 18 febbraio in diversi luoghi del paese per svolgere una serie completa del “Surya Namaskar” (parole che derivano dal sanscrito e che significano “saluto al sole”), una serie di posizioni e posture utilizzate in alcune forme di yoga, in particolare lo Hatha Yoga. Il programma del “Surya Namaskar”, che è stato inaugurato il 12 gennaio, è stato organizzato da molte scuole indiane in occasione del 150esimo anniversario della nascita del monaco induista Swami Vivekananda, una figura chiave nel portare l’induismo ad essere una delle religioni più importanti e conosciute al mondo alla fine del XIX secolo. Vivekananda è conosciuto anche per avere diffuso la pratica dello yoga in Occidente.


Vivekananda nacque a Calcutta da una famiglia aristocratica il 12 gennaio 1863. Il suo arrivo in Occidente fu piuttosto rocambolesco: arrivò a Chicago nel 1893 con un vestito color ocra e un turbante, e con pochi soldi. Si racconta che, nonostante avesse passato la notte precedente su un carro merci, Vivekananda si presentò l’11 settembre dello stesso anno all’apertura della prima sessione del Parlamento delle Religioni, che fu il primo tentativo di creare un dialogo globale tra alcune delle fedi del mondo. Vivekananda riuscì ad incantare i 4000 partecipanti alla conferenza con molti interventi improvvisati, e riuscì a spiegare e rendere comprensibili anche agli occidentali la filosofia del Vedanta, sistema filosofico indiano delle Upaniṣad. Negli anni seguenti la sua popolarità contribuì alla diffusione della pratica dello yoga al di fuori del mondo orientale. Molti intellettuali nel corso del tempo si dissero affascinati dalla figura di Vivekananda: tra questi ci furono Leo Tolstoy, Henry Miller e J. D. Salinger.

बिहार में विवाद में घिरा 'सूर्य नमस्कार'


सोमवार, 18 फरवरी 2013 नई दिल्ली। हिन्दुस्तान के कई राज्यों में सोमवार से हजारों बच्चों को एक साथ सूर्य नमस्कार करते हुए देखा जा सकेगा, लेकिन बिहार में नहीं। इस सूर्य नमस्कार में स्कूली बच्चे हिस्सा लेंगे तो कई सामाजिक और आध्यात्मिक संगठनों से जुड़े लोग भी हजारों की संख्या में एक साथ सूर्य को सर्वश्रेष्ठ योगासन के जरिए नमस्कार करते हुए दिखाई देंगे।

पूरे हिन्दुस्तान में ये विशेष आयोजन स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर हो रहा है। स्वामी विवेकानंद ने योग और ध्यान सात संमंदर पार पश्चिमी मुल्कों तक भी पहुंचाया था।

लेकिन बिहार सरकार ने स्कूलों में सूर्य नमस्कार को वैकल्पिक बना दिया है। सोमवार को बिहार के सभी जिलों में चौथी से सातवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों को सूर्य नमस्कार करना है।

लेकिन मुस्लिम संगठन सूर्य नमस्कार को जरूरी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। अब बिहार सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नया सर्कुलर जारी किया है। जिसके तहत इसे वैकल्पिक कर दिया गया है।

इमारत-ए-शरिया के सचिव मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी का कहना है कि स्कूलों में सेकुलर शिक्षा दी जाती है और इसमें किसी धार्मिक चीज को नहीं लाना चाहिए। बकौल अनिसुर्रहमान सरकारी स्कूलों में किसी भी मौके पर सूर्य नमस्कार को लाजमी करार देना गलत है।

हालांकि, अब सरकार के जरिए इसे वैकल्पिक करने के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही जेडीयू सांसद अली अनवर ने कहा कि सरकार किसी दबाव में नहीं है और अब सरकार ने इसे वैकल्पिक कर दिया है इसलिए इस पर हो-हल्ला करना गलत है।



ref : http://hindi.webdunia.com/news-national/%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A6-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%98%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AF-%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0-1130218055_1.htm

Two crore children create Surya Namaskar record


18 February, Patna: 'Surya Namaskar' programmes were organised on Monday across the country on the occasion of Swami Vivekananda's 150th birth anniversary.
Report suggests that around 2 crore school students performed 'Surya Namaskar’ across different states.
The School Education Department and NGOs in many states had made elaborate arrangements for ensuring grand presence in the event.
In Bihar, a controversy had erupted over making 'Surya Namaskar’ mandatory in schools. Prominent Muslim groups had asked Nitish Kumar government to make changes in the notice issued and add the provisions of "optional or voluntary" so that the minority students could stay away from the programme. Later, the Bihar government adhered to the demand of the Muslim groups and changed the provision in the circular.
Earlier, around 50 lakh students across Madhya Pradesh on January 12 took part in ‘Surya Namaskar’ ignoring Opposition protests and fatwa by Muslim clerics even as Congress leader Digvijay Singh saw nothing wrong in the yogic exercise and said it should not be equated with religion.

Two crore students set to make Surya Namaskar world record



New Delhi, February 18: In what would be a world record breaking performance of its kind, around two crore students would be performing the Surya Namaskar simultaneously at 80000 places across the country at 09.00 hours IST on Monday, February 18, 2013.

This nationwide event is aimed at creating awareness and interest about practicing SURYA NAMASKAR, a special sequence of yoga postures with 10 steps, having physical, mental and spiritual benefits for students, Mr Aniruddha Deshpande, National Secretary of the Swami Vivekananda Sardha Shati Samaroha Samiti, the organisers of the event, said here.

Organized as part of the ongoing 150th Birth Anniversary celebration of Swami Vivekananda, with a view to propagate the ideals of Swamiji among school students, the mega event in Delhi would witness participation from around 12,000 students of 8th to 12th Standard from 200 schools in the national capital, he said.

Recalling that the youth icon, Swami Vivekananda glorified the Indian culture throughout the world and gave the clarion call ‘Be proud to be a Hindu.’, Mr Deshpande said it is important to draw inspiration from the teachings of Swami Vivekananda in order to revive his ideals. Hence, the objective behind organizing this event is to introduce today’s generation to the ideals of Swami Vivekananda.



ref : http://www.newsbharati.com/Encyc/2013/2/18/Two-crore-students-set-to-make-Surya-Namaskar-world-record.aspx

Friday, March 15, 2013

सूर्य नमस्कार पर गरमाई राजनीति




18 फ़रवरी, पटना। दो करोड़ छात्रों द्वारा एक ही समय पर सूर्य नमस्कार का विश्व रिकार्ड बनने से पहले ही इस पर विवाद गहरा गया है। मुस्लिम संगठनों द्वारा इस पर आपत्ति जताए जाने के बाद बिहार सरकार ने छात्रों के स्वेच्छा से इसमें शामिल होने की बात कहकर विवाद से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। लेकिन अब बिहार में भाजपा के मंत्री गिरीराज का आरोप है कि सरकार ने दबाव में यह निर्णय लिया है। आज बिहार विधानसभा में भी इसको लेकर काफी हंगामा हुआ।

बिहार के भाजपा नेता ताराकांत झा ने सूर्य नमस्कार को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है। वहीं गिरीराज ने इसको वोटबैंक की राजनीति करार दिया है। सूर्य नमस्कार को लेकर भारत में यूं तो बहुत पुराना प्रचलन है। लेकिन अब इसको लेकर भारत एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने में जुटा है। सोमवार को पूरे भारत में लगभग दो करोड़ छात्र एक साथ सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इसका आयोजन स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के मौके पर हो रहा है।

पटना में सामूहिक जागृति और युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के निमित्त इस आयोजन में 8 वीं से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। सूबे में सभी जिला मुख्यालयों पर इसका आयोजन किया जायेगा। जिसमें करीब 8 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में इस दौरान करीब 100 शिक्षण संस्थानों के 25 हजार बच्चे सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होंगे।

आयोजकों ने बताया कि शिकागो की धर्म संसद (1893) में भाग ले कर पूरी दुनिया को चमत्कृत और मुग्ध कर देने वाले विवेकानंद का युवाओं के लिए संदेश था- उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्त करने तक न रुको। तब जब कि आज भारत राजनीतिक- आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, समय आ गया है कि वह पूरी दुनिया का आध्यात्मिक और स्व आलोकन में भी नेतृत्व करे।

सूर्य ऊर्जा का अक्षय स्त्रोत है। इस प्रवाहमान ऊर्जा के बिना जीव और कृषि जगत का विकास और संवर्धन असंभव है। हम सदियों से सूर्य पूजक इसीलिए रहे। सूर्य नमस्कार एक पूर्ण व्यायाम है जो मन व शरीर के संतुलित विकास की पूर्ण वैज्ञानिक प्रकिया है। इसका किसी पंथ या सम्प्रदाय से कोई लेना- देना नहीं है।सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

समिति के प्रांत सह संयोजक अजय यादव ने बताया कि राजधानी में इस आयोजन की सफलता के लिए करीब 500 कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। दो दर्जन प्रशिक्षक इस दौरान मौजूद रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है। देर रात तक स्टेडियम में प्रतिभागियों को पंक्तिबद्ध करने के लिए रेखांकन का काम जारी था।



ref : http://www.jagran.com/news/national-two-crore-children-create-surya-namaskar-record-10142434.html

Coverage in UK media



Indian schoolchildren perform morning yoga sun salutations (Surya Namaskar) at Ramlila Maidan in New Delhi. Photograph: Prakash Singh/AFP/Getty Images



Indian bodybuilders perform before taking part in sun salutations as they prepare to mark the 150th birthday of Swami Vivekananda in New Delhi, India. Photograph: Manish Swarup/AP

ref : http://www.guardian.co.uk/global/2013/feb/18/picture-desk-live-the-best-news-pictures-of-the-day

20,000 students perform Suryanamaskar


February 18, VADODARA : At least 20,300 children came together to perform the largest Suryanamaskar yagna at Ajwa crossroads near here on Monday morning. The event was organized to celebrate the 150th birth anniversary of Swami Vivekananda and the erstwhile Baroda king Sayajirao Gaekwad III. Students from about 200 schools in the city participated in the event that was organized by Swami Vivekananda Shardh Shati Mahotsav Samiti and Maharaja Sir Sayajirao Shardh Shati Mahotsav Samiti.

The event was organized on a 10 lakh square-feet of plot and about 8,000 female students too participat

ed in it. "Such event was organized at about 80,000 locations across the country and over four crore students participated in it. In Gujarat, Suryanamaskar event was held at about 300 places," said Bhargav Bhatt, organizer of the event.

ref : http://timesofindia.indiatimes.com/city/vadodara/20000-students-perform-Suryanamaskar/articleshow/18563741.cms

One lakh students in Nagpur perform 'Suryanamaskar'


Nagpur, Feb 18 (PTI) Nearly one lakh students today performed 'Suryanamaskar', a special sequence of yoga postures, here as the part of Swami Vivekananda's ongoing 150th birth anniversary celebrations.
The program was held at 17 locations across the city, including one exclusively for women.
The event was organised as a part of the ongoing 150th birth anniversary celebrations of Swami Vivekananda, with a view to propagate the ideals of Swamiji among school students, a Vivekanand Samiti member said.

7,500 students in Jammu perform 'Suryanamaskar'

Jammu
18 Feb 2013

Over 7,500 students today performed 'Suryanamaskar', a special sequence of yoga postures, here as part of Swami Vivekananda's ongoing 150th birth anniversary celebrations.

"Over 7,500 students in over 90 institutes in Jammu performed Suryanamaskar, a special sequence of yoga postures with 10 steps", North-India Samiti coordinator, Gain Chand told PTI.

This was organised as a part of the ongoing 150th birth anniversary celebrations of Swami Vivekananda, with a view to propagate the ideals of Swamiji among school students, he added.

Reports from other districts are still awaited as a target of 16,000 students from over 240 schools has been fixed for the Suryanamaskar programme in Jammu and Kashmir, Chand said.

A nation-wide Suryanamaskar programme is being carried out as part of Vivekananda's 150th birth anniversary celebrations with the aim to create awareness and interest among students to practice the Yogic exercise. (PTI)



ref : http://echoofindia.com/jammu-7500-students-perform-suryanamaskar-23230

Also, http://www.news4education.com/article/7500-students-in-Jammu-perform-Suryanamaskar-22378//

5,000 people participate in Surya Namaskar program


Monday, February, 18 2013 JALANDHAR: More than 5,000 people including students and RSS activists took part in Surya Namaskar program held at Guru Gobind Singh Stadium this morning. The program was a part of year long celebrations to mark 150th birth anniversary of Swami Vivekanand ji.

Mr. Rameshwar, regional pracharak of the RSS in his key address at the function emphasized upon the need of boldness, determination and strong will power before initiating for making the society strong and bold.

He said that suggestions of a weak person are always considered weak and no one pay attention to his suggestions that might not be of great significance whereas poor views of a bold person are always given respect.

Therefore every Indian has to become bold first to make the society strong. He said that Vivekanand ji wanted the every youth of India with a volcano of thoughts which would transform every thought into a revolution of progress and prosperity of the country.

Two times Hockey Olympian Gagan Ajit Singh appealed to the youth to take part in games also as education was not only confined to bookish knowledge only but it contains development of a person both mentally and physically. He asked them to opt for sports as a career also.

Former IAS officer and senior bureaucrat Chander Shekhar Talwar and Vijay Singh Nadda, secretary and assistant secretary of the Swami Vivekanand Sardh Shati Birth Celebrations Committee said that Surya Namaskar programme was held in all the 22 districts of the state.



ref : http://www.punjabnewsline.com/news/5_000-people-participate-in-Surya-Namaskar-programme.html

Also, http://www.punjabnewsexpress.com/news/16222-Surya-Namaskar-programme-held-to-mark-150th-birth-anniversary-of-Swami-Vivekanand.aspx

Over 50000 students perform ‘Surya Namaskar’ in Nagpur




Mon, Feb 18th, 2013 Nagpur

To celebrate 150th  Birth anniversary of Swami Vivekanada a  Program of Mass ‘Surya Namaskar’ was organized by the ‘Swami Vivekananda Saardh Shati Programme committee’ in association Nagpur municipal Corporation NMC at Yeshwant stadium ground on Monday morning at 8 am.

Students form various schools and colleges assembled  at Yeshwant stadium ground in morning hours and performed ‘Surya Namaskar’. Mayor of Nagpur Anil Sole inaugurated the Program.

While speaking to ‘NagpurToday’ Prakash Kapse, organizing secretary of the event  said “around 400 schools including colleges observed ‘Surya Namaskar’ at 16 different places of Nagpur from 8am to 9am . In similar ways 12 ‘Surya Namaskar ’have been performed by at least 1.5cr people in 15000 different locations of the country between 8 am to 9am on Monday.”

“It is beneficial to practice Surya Namaskar early in the morning . The early morning sunrays are rich source of vitamin D that is necessary to get strong and clear vision.” Said the girls students of Shivaji Science College Rashmi Sharma, Pallavi Jain, Monica Madavi , Jyotsana Shivatra, Megha Bhoyar, Suchitra and Harshvitra  who had come to observed the Surya Namaskar at yeshwant stadium.

“Surya Namaskar is the ideal exercise to cope with insomnia and related disorders. It calms the mind  and helps to get sound sleep.” said a teacher at the venue.

Many girls and women also performed Surya Namaskar at Seve sadan and RPTS  Ajni . Handicapped children too performed Surya Namashkar  at Vidya vihar, Pratap nagar,  informed Prakash kapse. He also added that a grand shobha yatra was organized on 12th January to commemorate  Swami Vivekanada’s 150th  Birth Anniversary.



ref : http://www.nagpurtoday.in/over-50000-students-perform-surya-namaskar-in-nagpur/

जब सूर्य के नमन में एकसाथ उठे हजारों हाथ, तो बन गया शानदार नजारा...



18 Feb, पठानकोट : स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं जयंती को समर्पित सोमवार को जिले भर में सूर्य नमस्कार समारोह आयोजित किए गए। एसडी स्कूल की ग्राउंड में एक साथ 4 हजार स्कूली बच्चों ने सूर्य नमन किया। स्वामी विवेकानंद जयंती
आयोजन समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के सहयोग से कराए गए समारोह में सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। संघ के विभाग कार्यवाहक चंद्रशेखर ने बच्चों को सूर्य नमस्कार करने के मंत्रए जाप की विधि के बारे में बताया। इसके अलावा योगासन करवाए और जीवन में इनका महत्व बताया। उन्होंने कहा कि रोजाना सूर्य नमन से स्मरण शक्ति बढ़ती है। तनाव कम होता है व व्यक्ति
आजीवन निरोग रहता है। उन्होंने बच्चों को योग आसन भी सीखाए।





समिति के नगर संयोजक मृदुल पंकज व संघ के विभाग संघचालक अशोक महाजन की अध्यक्ष्ता में हुए समारोह में विधायक अश्विनी शर्मा मुख्य मेहमान रहे।
पंकज ने कहा कि स्वस्थ समाज की सिरजना के लिए जरूरी है है कि युवा वर्ग को रोजाना सूर्य नमस्कार के लिए प्रेरित किया जाए।
इस मौके आरएसएस के नगर संयोजक रविंद्र, जतिंद्र दाा, आदेश स्याल, डीईओ (स) पवन कुमार, डीईओ (प्र) दीदार सिंह, डा. ताज सिंह तोमर, अशोक महाजन, राममूर्ति शर्मा, नरेंद्र काला, रविंद्र महाजन, राकेश शर्मा, कैप्टन बृजमोहन शर्मा, धीरज महाजन, नीरज उपस्थित थे|



नंगलभूर के सरकारी सीसे स्कूल में प्रिंसिपल महेंदर पाल की देखरेख में बच्चों ने सूर्य नमन किया। इस मौके समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भूर, संयोजक राजकुमार, प्रचारक अरुण शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के मंडल कार्यवाहक घियाला सुदर्शन मौजूद थे।
मामून स्थित हिमशिखा स्कूल में आयोजित समारोह में एसआरकेपी स्कूल बुंगल व हाड़ा कलस्टर स्कूल के करीब ४०० बच्चों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया। इस मौके पर भाविप के प्रांतीय अतिरिक्त महासचिव केके महाजन, राजकुमार, राकेश शर्मा, सुनील शर्मा, चंद्रदीप शर्मा, सुरेश गुलेरिया, रवि सिंह, रविन्द्र सिंह, मीना शर्मा, रोहित, प्रवीण, राकेश, ललिता उपस्थित थे।



सुजानपुर. सरकारी सीसे स्कूल फिरोजपुर कलां में पिं्रसिपल बलदेव सिंह के नेतृत्व में सार्धशती समारोह पर बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया।
इस मौके लाक समिति चेयरमैन तरसेम सिंह, मंडल प्रधान रूप लाल, संजय कुमार, कर्म चंद, ठाकुर रविन्द्र ङ्क्षसह, निशा मौजूद थे। कम्युनिटी हाल में भी स्वामी जी को याद किया गया।


ref : http://www.bhaskar.com/article/PUN-JAL-the-news-of-pathankot-students-performing-surya-namaskar-on-a-very-wide-scale-4184239-PHO.html?seq=5&HF-8=






Thousands attend 'Surya Namaskar'


18 Feb, PATNA: Thousands of students from various schools and colleges gathered at the Moinul Haq Stadium here on Monday to collectively salute the supposed giver of life on earth - the Surya - in the form of 'Surya Namaskar' on the occasion of year-long sesquicentennial celebrations of Swami Vivekananda, who took the essence of Indian philosophy to a global audience.

The programme was organized by the Patna branch of Kanyakumari Vivekanand Kendra as part of the latter's nationwide campaign.

Addressing the large gathering, former chairman of Bihar legislative council Tarakant Jha, who is also the state head of Swami Vivekanand Sardhshati Samaroh, said, "The objection to 'Surya Namaskar' is rubbish. For in Swamiji's words, our countrymen should have nerves of steel, muscles of iron and mind like thunderbolt, which no power on earth can oppose. Only yoga like 'Surya Namaskar' can make youth strong."

Altogether, students from 58 schools and 12 colleges of Patna participated in the programme. Apart from this, students of coaching institutes, too, assembled at the stadium. Nagar Pramukh of the Kendra, Shikha Singh Parmar, said, "Over 7,000 students converged on the stadium and performed 'Surya Namaskar'. We had contacted almost every school and college of the city for participation in the event and the response was tremendous. Over 500 students from Magadh Mahila College joined the programme."

Apart from this, students of Arvind Mahila College, JD Women's College and even hundreds of children from missionary schools performed 'Surya Namaskar', said Parmar.

Interested students were imparted three-day training at their respective institutions by yoga trainers before participating in the event. "Twenty-nine students from my college were trained for participating in the 'Surya Namaskar'," said Arvind Mahila College principal Asha Singh.

JD Women's College principal Usha Singh also said that nearly 100 students of the college went for the event. A large number of students of Rehman Coaching Centre were also present to perform yoga.

Padmashri Santosh Yadav, a renowned mountaineer, was invited to the programme as a special guest. She said, "Surya Namaskar is the most scientific method of yoga and has been endorsed by every medical practitioner across the world. Yoga is not meant for any caste, creed or particular religion."

The event started at 10am and concluded at 11.30am. Health minister Ashwini Kumar Choubey, MLA Arun Kumar Sinha, MLC Kiran Ghai and others were present on the occasion. This program was organized in all the 38 district headquarters on Monday.



ref : http://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/Thousands-attend-Surya-Namaskar/articleshow/18566602.cms

Schools celebrate Vivekananda's birth anniversary with 'surya namaskar'


Feb 2013, TRICHY: More than 700 students from seven schools in Srirangam gathered at the Srirangam Boys Higher Secondary School and performed 'suryanamaskar' to mark the 150th birth anniversary of Swami Vivekananda. School teachers claim that such exercises will help increase the memory power of the students in the run up to the board exams.

The exercise took place due to the efforts of a postal assistant, V Jambunathan of Thiruvanaikoil. He said since he did not have enough manpower to send volunteers to each of the 30-odd schools to impart the exercise, he chose to assemble all the students within the Srirangam school.

Though Jambunathan sent invitations to a large number of schools in Srirangam, several of them backed out because of the impending exams. Only students of classes six to eight were targeted for the 'surya namaskar' on the auspicious 'rathasaptami' day. According to him, more than the health aspects, the inculcation of the age-old value system in the students in the impressionable age was paramount and was the need of the hour.



ref : http://timesofindia.indiatimes.com/city/madurai/Schools-celebrate-Vivekanandas-birth-anniversary-with-surya-namaskar/articleshow/18566815.cms

Mega Surya Namaskar Event held in Solan

Feb 18, Solan 



As  part of Swami Vivekananda’s 150th birth anniversary celebrations, a ‘Surya Namaskar’ program was organized in Solan on Monday 18 February 2013. On this occasion more than 500 students of various schools and colleges of Solan participated in this event and performed ‘Surya Namaskar’. The function was held in auditorium of Sanskrit College, Solan.
Swami Shivasevanand ji – the President of Dev Bhumi Trust of Sadhupul and Uday Mittal – Assistant Professor of Bahra University inaugurated the function by lighting the lamps.


While appreciating the efforts of the teachers of schools and colleges, the Chief Guest –Swami Shivasevanand ji said that Suryanamaskar is one of the best physical exercises in the world that helps in improving both physical and mental health.
The guest of honour – Uday Mittal of Bahra University told students that by reading and understanding the teachings of Swami Vivekanand ji, they can not only increase their self-confidence, but it also helps in shedding away all fears from the mind.



Surya Namaskar By Ashok memorial school, faridabad Students

February 18, 2013 Faridabad









Faridabad 18 Feb 2013: Mass Surya Namaskar By Ashok memorial school faridabad Students At ashoka enclave Today Morning Pictures

ref : http://haryanaabtak.com/photos-surya-namaskar-by-ashok-memorial-school-faridabad-students

Over 32,000 youngsters perform Suryanamaskar in Ahmedabad


February 18, 2013 Ahmedabad History was created on the morning of Monday 18th February when more than 32,000 school and college students including from Gujarat University and AMC-run schools came together for a mega Suryanamaskar at the iconic Sabarmati Riverfront in Ahmedabad. The Suryanamaskar is a part of commemorating the 150th birth anniversary of Swami Vivekananda.

Vice President of the Vivekananda Kendra, Nivedita Didi and Ahmedabad Mayor Shri Asit Vora was present on the occasion. The Gujarat Government is commemorating the 150th birth anniversary of Swami Vivekananda as Yuva Shakti Varsh. Several programmes and initiatives are a part of the yearlong celebrations.

Here are the photographs of over 32,000 youngsters performing Suryanamaskar in Ahmedabad.










7,500 students in Jammu perform 'Suryanamaskar'


 Jammu, February 18:

Over 7,500 students today performed 'Suryanamaskar', a special sequence of yoga postures, here as part of Swami Vivekananda's ongoing 150th birth anniversary celebrations.

"Over 7,500 students in over 90 institutes in Jammu performed Suryanamaskar, a special sequence of yoga postures with 10 steps", North-India Samiti coordinator, Gain Chand told PTI.



ref : http://www.siasat.com/english/news/7500-students-jammu-perform-suryanamaskar

Also,  http://www.ptinews.com/news/3395148_7-500-students-in-Jammu-perform--Suryanamaskar-

Irish News website coverage





Indian bodybuilders perform before Surya Namaskar or Sun salutation during a function to mark 150th birth anniversary of Swami Vivekananda, in New Delhi, India, Monday, Feb. 18, 2013. (AP Photo/Manish Swarup)



ref : http://www.thejournal.ie/the-evening-fix-now-with-added-sleeping-zombies-799873-Feb2013/

Picture of the Day: 150th birth anniversary of Hindu Monk




Feb 18, National News Indian school children perform Surya Namaskar or Sun salutation during a function to mark 150th birth anniversary of Swami Vivekananda, in Ahmadabad, India.

Hundreds of school children across India performed Surya Namaskar, a Yoga posture which comprises 10 different bodily postures that ought to be performed in particular sequence.

Swami Vivekananda, an Indian Hindu monk, who spread the message of India's spiritual heritage across the world.



Students pay tribute to Swami Vivekananda with Surya Namaskar




On Monday, Rashtriya Swayamsevak Sangh workers along with school children participated in a mass performance of Surya Namaskar, during a function to mark 150th birth anniversary of Swami Vivekananda. Hundreds of school children gathered at New Delhi’s Ramlila Maidan and paid tributes to Swami Vivekananda, who spread the message of India's spiritual heritage across the world. Surya Namaskar is a Yoga posture which comprises 10 postures that ought to be performed in a particular sequence. (Photos by Vijay Verma, Manish Swarup and Ajit Solanki)

ref : http://www.niticentral.com/2013/02/students-pay-tribute-to-swami-vivekananda-with-surya-namaskar.html

SURYA NAMASKAR at GMT Public School




Students participate in the activity of Surya Namaskar at GMT Public School, Ludhiana on Monday.

Ludhiana, February 18, 2013: The activity of Surya Namaskar was carried out in the campus of GMT Public School under the guidance and association of Swami Vivekananda aegis to celebrate the 150 years.  The student of V and VI classes alongwith their teachers gathered in the ground during morning assembly and very efficiently carried out the activity.

The DP.eds guided the students about the 10 steps needed for Surya Namaskar.

The different Aasans were done by the students and some students guided the others for the activity.  These Aasanas provide relaxation of both body and mind and rejuvenates the muscles.

This activity is conducted worldwide in all the schools and GMT School also contributed in this divine effort.

The principal Amarjit Dhaliwal also encouraged the students to make this activity a part of daily routine.



ref : http://cityairnews.com/content/surya-namaskar-gmt-public-school

2 cr children create Surya Namaskar record




PATNA, FEB 18 (PTI): ‘Surya Namaskar’ programmes were organised on Monday across the country on the occasion of Swami Vivekananda’s 150th birth anniversary.
Report suggests that around 2 crore school students performed ‘Surya Namaskar’ across different states.
The School Education Department and NGOs in many states had made elaborate arrangements for ensuring grand presence in the event.

In Bihar, a controversy had erupted over making ‘Surya Namaskar’ mandatory in schools. Prominent Muslim groups had asked Nitish Kumar government to make changes in the notice issued and add the provisions of “optional or voluntary” so that the minority students could stay away from the programme.
Later, the Bihar government adhered to the demand of the Muslim groups and changed the provision in the circular.
Earlier, around 50 lakh students across Madhya Pradesh on January 12 took part in ‘Surya Namaskar’ ignoring Opposition protests and fatwa by Muslim clerics even as Congress leader Digvijay Singh saw nothing wrong in the yogic exercise and said it should not be equated with religion.

ref : http://www.easternmirrornagaland.com/mirrornews/nation/item/7782-2-cr-children-create-surya-namaskar-record.html

Indian school children perform Surya Namaskar


Indian school children perform Surya Namaskar or Sun salutation during a function to mark 150th birth anniversary of Swami Vivekananda, in New Delhi, India, Monday, Feb. 18, 2013. Hundreds of school children across India performed Surya Namaskar, a Yoga posture which comprises 10 postures that oug