Friday, March 29, 2013

जनपद भर में हजारों ने किया सूर्य नमस्कार




 19 Feb, कासगंज/पटियाली/सोरों: स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह वर्ष के अवसर पर जनपद भर के विभिन्न विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। 41 स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12 तक के लगभग 30 हजार विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

कासगंज नगर में सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, श्रीगणेश इंटर कालेज, बीएवी इंटर कालेज, एसजेएस पब्लिक स्कूल, मीना सिंह इंटर कालेज आदि विद्यालयों में सूर्य नमस्कार आयोजित किए गए। श्री सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता सहप्रति प्रचारक रामसनेही ने की। मुख्य वक्ता कमलदेव थे।

पटियाली में मुख्य कार्यक्रम भागवत राष्ट्रीय इंटर कालेज में, गंजडुंडवारा के हरनारायण इंटर कालेज में, सोरों में संत तुलसीदास इंटर कालेज, सहावर के बढ़ारी भनुपुरा शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित किए गए जिसमें अध्यक्षता दीपराज माहेश्वरी ने की। मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सक्सेना रहे।

कासगंज में कार्यक्रम के दौरान जय सिंह वर्मा, जेसी गुप्ता, आकाशदीप, राकेश, पूर्णेन्द्र सोलंकी, प्रेम सक्सेना, करन सिंह, परमानंद, राजेश, दिवाकर दीक्षित, योगेश, चन्द्रभान, अशोक कुमार, ब्रजेश चन्द्र पांडेय, अजब सिंह, कविश गुप्ता, शशांक माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

सोरों में मुख्य अतिथि स्वामी भगनानंद जी थे। इस मौके पर रामसनेही, डा. सिद्धेश्वरी देवी, कुशलपाल सिंह पुंढीर, योगेश समाधिया, अखिलेश तिवारी, अमित मिश्र आदि मौजूद थे। वहीं पटियाली में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष विनय मिश्रा थी। इस मौके पर वीडी मिश्र, वीरेन्द्र पाल द्विवेदी, राकेश चतुर्वेदी, रमन गुप्ता, रमाकांत, वैभव वाष्र्णेय, रोहित कुशवाह, उपमन्यु मिश्र, अंकुर दिवाकर, राकेश शर्मा, सत्यराम शर्मा, रामशरन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.