Thursday, March 14, 2013

सैकडो विद्यालयो के हजारो विद्यार्थियो ने किया सामूहिक सूर्यनमस्कार




जयपुर 18 फरवरी। पहला सुख निरोगी काया! मनुष्य आदिम सभ्यता के युग में रोगो से मुक्त स्वस्थ जीवन पाने के लिये संघर्ष कर रहा है। वर्तमान में भारतीय योग विज्ञान को विश्व ने मान्यता प्रदान की है और करोडो लोगों ने इसको अपना कर लाभ उठाया है। योग विज्ञान में सूर्यनमस्कार का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है, ‘सूर्यनमस्कार आसनो का राजा है‘, जिसमें सात आसनो का समावेष है। योग के सम्पूर्ण निचोड के रूप में सहज सुलभ सूर्यनमस्कार की पद्धति आज विश्व भर में लोकप्रिय हो रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन चैहान ने युवाओ सम्बोधित करते हुए कहा की स्वामी विवेकानन्द ने भी युवाओ को योग, व्यायाम एवं खेलो के माध्यम से शरीर को बलिष्ठ करने का आहवान् किया था। वो कहा करते थे आध्यात्म सिखने से पूर्व स्वस्थ मन का होना जरूरी है। स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर में रहता है, स्वस्थ शरीर खेल के मैदान से प्राप्त होता है।

स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह समिति राजस्थान के माननीय अध्यक्ष मीठालाल मेहता (पूर्व मुख्य सचिव, राज0) ने कहा की स्वामी विवेकानन्द के सार्धशती वर्ष में सम्पूर्ण देश में आज इस प्रकार के सामूहिक सूर्यनमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा की विवेकानन्द ने स्वस्थ शरीर के लिए योग का आग्रह करते थे। इस से प्रेरित होकर ही सार्धशती समारोह समिति ने पूरे देश में सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रमों को सम्पन्न करवाया।

चैगान स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम
क्रीडा भारती एवं स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह समिति द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन जयपुर के चैगान स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। जिसमें सैकडो विद्यालयों के हजारो विद्यार्थियो ने सामूहिक सूर्यनमस्कार किये।



दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम प्रारम्भ
सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम का प्रारम्भ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से हुआ तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

पुस्तक का विमोचन
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के भव्य आयोजन में  हनुमान सिंह राठौड द्वारा लिखित पुस्तक ’विवेकानन्द राजस्थान मे’ का भी विमोचन किया गया।

क्रीडा भारती द्वारा प्रमाण पत्र
क्रीडा भारती द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र तथा विद्यालय को स्मृति चिन्ह् प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियो को अल्पाहार करवाया।


विभिन्न संस्थाओ का सहयोग
सामूहिक सूर्य नमस्कार के इस कार्यक्रम में अनेक योग संस्थाओ का सहयोग एवं सहभाग मिलेगा जिनमें गुरूकुल योग संस्थान, स्वास्थ्य योग परिषद ट्रस्ट, पातंजलि योग पीठ, सजल प्रखर योग संस्थान सहित अनेक संस्थाओ विद्यालयो, महाविद्यालयो व योग केन्द्रो का सहयोग प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित
जयपुर में सम्पन्न सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन चैहान, मीठालाल मेहता (पूर्व मुख्य सचिव, राज0) स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह समिति राजस्थान के माननीय अध्यक्ष व कर्नल धनेष चन्द्र गोयल (पूर्व सेनाधिकारी) सहित समिति के क्षेत्रिय व प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.