Wednesday, March 13, 2013

भारतीय युवाओं के आदर्श थे विवेकानंद


दरभंगा, कासं : स्वामी विवेकानंद के 150 वें जन्म दिवस पर शनिवार को स्थानीय दरभंगा मेडिकल कालेज मैदान में समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व विभिन्न संस्थाओं की ओर से शोभायात्रा व झांकी निकाली गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं। सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा पीढ़ी के प्रेरणाश्रोत हैं। उनके बताए मार्ग पर चलने से सफलता तय है। नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि स्वामी जी का चिंतन युगों तक समाज, देश व युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है। युवा आयाम के प्रांतीय संयोजक जीवेश कुमार ने कहा कि स्वामी जी का जीवन चरित्र प्रेरणाश्रोत है। स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह आयोजन समिति के जिला संयोजक अनिल कुमार झा ने कहा कि यह समारोह एक साल तक चलेगा। कार्यक्रम में जगदीश साह, आनंद कुमार, डा.धर्मशीला गुप्ता, दिलीप झा, अविनाश, शिशिर कुमार झा, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, अमित पाठक, प्रद्युम्न श्रीवास्तव, डा. रंगनाथ ठाकुर, ज्वालाचंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे। इससे पूर्व विभिन्न स्थानों से निकली झांकी यहां पहुंची। संस्कार भारती सिमरी से विवेकानंद की शक्ल में पहुंचे दो बच्चे आकर्षण के केंद्र बने रहे।

शांभवी सदन गांधीनगर में राष्ट्रीय सार्थकता दिवस के रूप में जयंती मनाई गई। डा.ब्रह्मादेव प्रसाद कार्यी के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डा. प्रभात नारायण झा व अध्यक्षता डा. किरण शंकर प्रसाद ने की। इस मौके पर सात पुस्तकों व एक शोध पत्रिका का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में डा. आइसी वर्मा, डा. कृष्णचंद्र झा मयंक, जितेंद्र कार्यी, शंभु अगेही, अमरेश्वरी चरण सिन्हा, डा. दीपनारायण मिश्र, डा. गोपाल प्रसाद सिंह सहित कई लोगों ने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डा. उमेश कुमार उत्पल ने किया। शिवसेना की ओर से जिला प्रमुख डा.एके सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में डा.शेखर सुमन, जयप्रकाश शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शो की चर्चा की। प्राकृतिक चिकित्सा योग संस्थान बरहेता में आयोजित कार्यक्रम में डा. चंद्रमोहन कुमार सिन्हा, डा. आशा कुमारी, डा. ममता कुमारी, डा. मनीष कुमार चौधरी ने विचार रखे। आरएम इनफोटेक कम्प्यूटर में सचिन कुमार सिंह राणा की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। मिथिला विद्यार्थी परिषद की ओर से बच्चन मिश्र की अध्यक्षता, राजीव कुमार कर्ण के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डा. बुचरू पासवान ने किया। बतौर मुख्य अतिथि डा. धनाकर ठाकुर व विशिष्ट अतिथि पीके झा प्रेम ने स्वामी विवेकानंद के वाक्यों को आदर्श बताया।

दरभंगा निप्र के अनुसार कासिंदसंविवि के स्नातकोत्तर विभाग में युवा दिवस समारोह कुलसचिव डा. सुधीर कुमार चौधरी के अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर डा. चित्रधर झा ने विवेकानंद के धर्म, दर्शन व बेदान्त की शिक्षा के युवकों के लिए प्रासंगिक बताया। डा. रेणुका सिन्हा ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षा को जीवन में उतारने की आवश्यकता जताई। वहीं डा. विनय कुमार मिश्र ने स्वामी जी का जीवन दर्शन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। डा. दयानाथ झा ने कहा कि युवा शक्ति व राष्ट्र के निर्माण में विवेकानंद की जीवनी उर्जा को संचार करती है। इस अवसर पर छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमे धीरज कुमार झा प्रथम, राजेश कुमार झा द्वितीय व गोविंद कुमार झा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। उक्त समारोह में डा. शशिनाथ झा, डा. भगीरथ मिश्र, डा. विश्राम तिवारी, डा. दिलीप झा आदि शामिल थे।

जाप्र दरभंगा के मुताबिक, बल्लोपुर स्थित डा. गौड़ी ब्रह्मानंद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रबंध समिति के सचिव डा. संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में कालेज के शिक्षकों और छात्रों ने स्वामी विवेकानंद को युगद्रष्टा बताया। प्रो. सृष्टि मुखर्जी के संचालन में हुए कार्यक्रम में कालेज के निदेशक डा. यशराज सिंह ने कहा कि स्वामी जी का जीवन हमारे मार्गदर्शन है। पुष्पा मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

दरभंगा हप्र के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई। लनामिवि के कुलपति डा. एसपी सिंह ने झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा के विवि परिसर पहुंचने पर स्वागत किया गया। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कुलपति डा. सिंह ने कहा कि वर्तमान में विश्व में व्याप्त आतंकवाद, भ्रष्टाचार, प्रदूषण, भोगवाद आदि स्पर्धा का समाधान स्वामी जी के विचारों में समाहित है। कुलसचिव डा. विजय प्रसाद सिंह ने स्वामी जी को युवाओं का आदर्श बताया। डीएसडब्ल्यू डा. पीएन झा ने कहा कि विवेकानंद जी का विचार हरेक क्षेत्रों में उपयोगी है। डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि स्वामी जी ने सारा जीवन विश्व कल्याण में लगाया। परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विमलेश कुमार ने कहा कि युवाओं को स्वामी जी के सपना को साकार करने के लिए आज संकल्प लेना चाहिए। मौके पर प्रोक्टर डा. टीएन झा, परीक्षा नियंत्रक डा. एमएन पांडेय, संयुक्त परीक्षा नियंत्रक डा. नागेंद्र कुमार, खेल पदाधिकारी डा. अजय नाथ झा, संजय पासवान, दिलीप कुमार रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे। सीएम साइंस कालेज में एनएसएस इकाई की ओर से विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्य डा. राम कुमार मिश्र की अध्यक्षता में नारी अस्मिता एवं युवा विषय पर परिचर्चा हुई। प्रधानाचार्य डा. मिश्र ने विवेकानंद को वैज्ञानिक संत बताया। मुख्य अतिथि विवि के एनएसएस समन्वयक डा. आरएन चौरसिया ने विषयगत विचार व्यक्त करते हुए स्वामी जी के जीवन पथ पर चलने को कहा। विशिष्ट अतिथि डा. दिनेश प्रसाद साह ने शिक्षा के विकास से समाज में नारी को उचित सम्मान मिलेगा। प्रार्थना प्रिया, उमा कुमारी, नमिता श्रुति, ओम प्रकाश सिंह, मुकुन्द माधव, नलिनी रंजन, ऋचा रानी आदि ने भी विचार रखे। संचालन स्वयंसेवक केशव कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अशोक कुमार मेहता ने किया। कुंवर सिंह कालेज में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विवि समन्वयक डा. आरएन चौरसिया ने किया। प्रधानाचार्य डा. प्रेमकांत झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डा. गोपी रमण प्रसाद सिंह ने स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डा. विनोदानंद झा व धन्यवाद ज्ञापन डा. खालिद सज्जाद ने किया। स्वामी विवेकानंद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कालेज कार्यक्रम प्रो. प्रतीक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डा. केके सुमन, डा. सत्यनारायण पासवान, मिथिला शोध संस्थान के निदेशक डा. देव नारायण यादव आदि ने अपने विचार रखे। मिथिला महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डा. अमरेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. विपिन कुमार झा, डा. शशिबाला, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. शशिरंजन आदि ने स्वामी जी के व्यक्तित्व पर विचार रखे। नेहरू युवा केंद्र की ओर से एमएल एकेडमी के सभागार में स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नयन की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। मौके पर मुख्य अतिथि डा. उदय नारायण चौधरी, अनिल कुमार राय, डा. कमाल अहमद आदि ने विचार रखे। बंगाली टोला में जीएन ग्रुप आफ कालेजेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रो. अनिल आजाद, संजय जायसवाल, अमर, राजू, प्रो. एके राय, कारी चंद्र पासवान आदि ने विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। मौके पर शैलेंद्र कुमार सिन्हा, अमिताभ कुमार सिन्हा, डा. महेंद्र लाल दास, अमरेश्वरी चरण सिन्हा, घनश्याम श्रीवास्तव दीपक सिन्हा आदि ने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.