Wednesday, March 13, 2013

जयंती पर याद किए गए स्वामी विवेकानंद


Mon, 14 Jan 2013 01:08 AM :

जयंती पर याद किए गए स्वामी विवेकानंद
बक्सर, जागरण प्रतिनिधि : राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की मनाई जाने वाली जयंती शनिवार को जिले भर में समारोह पूर्वक मनाई गई। विभिन्न संगठनों द्वार भिन्न-भिन्न जगहों पर आयोजित समारोह में युवा आइकन स्वामीजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाले गए तथा उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने के संकल्प व्यक्त किए गए।

निकाली शोभायात्रा
इस उपलक्ष्य में 'स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति' के बैनर तले सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए किला मैदान पहुंची। जहां रामलीला मंच पर आयोजित कार्यक्रम में स्वामीजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा विवेकानंदजी के रूप में भगवाधारी बच्चों का पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के जिला संयोजक चन्द्रभूषण ओझा व धन्यवाद ज्ञापन के साथ नगर संघ चालक अतुल मोहन ने समापन की। इस मौके पर माधुरी कुंवर, रामजी सिंह, विश्वनाथ राम, दिलीप वर्मा, नंदजी वर्मा, संजय ओझा, नागेन्द्र प्रसाद, शिवजी खेमका व विनोद उपाध्याय आदि मौजूद थे।

युवाओं के योगदान पर परिचर्चा
नेहरू युवा केन्द्र व स्व. दिवान सिंह स्मृति विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नगर के सिंडिकेट स्थित एक होटल कैंपस में जयंती मनाई गई। जिसमें 'राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान' विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन कर स्वामीजी के विचारों को आत्मसात करने की प्रतिबद्धता जताई गई। समारोह का उद्घाटन जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अमिताभ अमित ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डा.दीपक राय ने देश के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका व स्वामीजी के योगदान का उल्लेख किया। मंच संचालन शुभनारायण पाठक ने किया। समारोह में उदय कुमार उज्जैन, अमृत कुमार दूबे, अंकिता राय, जूही सिंह, सलोनी कुमारी, ज्योति मिश्र, महेश सिंह, राजू कुमार, दीपू कुमार व शत्रुघ्न चौरसिया आदि उपस्थित थे।

व्यसन मुक्त युवा-सुशिक्षित युवा का संकल्प
गायत्री नगर स्थित आवासीय सैनिक स्कूल में स्वामीजी की जयंती 'युवा चेतना दिवस' के रूप में मनी। इसका शुभारंभ 'तरुणाई को जमाना आवाज दे रहा है.' गीत से हुई। तत्पश्चात स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर व्यसन मुक्त युवा व सुशिक्षित युवा का संदेश दिया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामानंद तिवारी ने की।

सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने किया याद
नगर के मालवीय नगर में युवा संपूर्ण क्रांति के तत्वाधान में युवा दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता सोनू सिंह व संचालन बाल भगवान सिंह ने किया। इस मौके पर श्यामजी चौरसिया, चंद्रकांत निराला, विनोद चौहान, दरशथ अनोखा व नारायण सिंह यादव मौजूद थे। अंबेदकर चौक के समीप कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा दिवस समारोह की अध्यक्षता कामेश्वर पांडेय व संचालन बजरंगी मिश्र ने किया। जिसमें पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, टी.एन.चौबे, राम प्रसन्न द्विवेदी, मुन्ना तिवारी, राजर्षि राय, डा.उमा पांडेय, भोला जायसवाल, संजय पांडेय, राम जतन सिंह यादव, जावेल अली, सीताराम सिंह कुशवाहा, लक्ष्मण शर्मा व राहुल चौबे शामिल थे।

प्रभात फेरी निकाल दिया स्वामीजी के विचारों का संदेश
डुमरांव (बक्सर), निज प्रतिनिधि : शहर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती शनिवार को विभिन्न संगठनों द्वारा समारोह पूर्वक मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई द्वारा शहर में प्रभात फेरी निकालकर स्वामीजी के सपनों का भारत गढ़ने का संदेश दिया गया। जिसमें भाजपा व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के अलाव सरस्वती शिशु मंदिर व ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल थे। राजगढ़ से निकली प्रभात फेरी विभिन्न सड़कों से होकर दोबारा राजगढ़ पहुंची। जिसके बाद भाजपा नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का शुभारंभ विवेकानंदजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। संचालन की जिम्मेदारी संतोष दूबे ने संभाली। समारोह को रामेश्वर नाथ तिवारी, राधा मोहन सिंह, रामजी सिंह, मारकंडेय पाठक, नथुनी प्रसाद, नरेन्द्र मिश्र, राजकुमार खरवार, दयाशंकर प्रसाद, डा.रमाशंकर सिंह, सुनिल सिद्धार्थ व गोपालजी सिंह ने संबोधित किया। वहीं स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह के बैनर तले स्वामीजी के चित्र के साथ राजगढ़ से शोभायात्रा निकाली गई। सभा को समिति के संयोजक बलराम पांडेय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद भगत, राजू जायसवाल, अमरेन्द्र पांडेय, पवन जायसवाल, शौकत अली, डा.रमाशंकर सिंह व सुरेन्द्र वर्मा ने संबोधित किया।

डुमरांव से संवाद सूत्र के अनुसार
सुमित्रा महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा स्वामी जी की जयंती युवा दिवस के रुप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. फखरुद्दीन खां ने की। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रो. सुरेशचंद्र त्रिपाठी, एनएसएस के संयोजक शैलेन्द्र कुमार, प्रो.अंबिश सिंह व प्रो. मिथिलेश सिंह आदि ने संबोधित किया।

व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला
सिमरी से एक प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के आशापड़री चौक स्थित सामुदायिक भवन में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामउदार दूबे ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता शेषनाथ पाठक के अलावा कपिलदेव राय, अनु तिवारी, राजाराम पांडेय, गोपालजी दूबे, श्रीमन राय, संतोष राय, नागेन्द्र यादव, कन्हैया तिवारी, अनिल शर्मा, सुबेदार ठाकुर व संजय राय ने अपने विचार व्यक्त किए।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.