Saturday, September 29, 2012

"विवेक सन्देश" - पोलीटेकनिक महाविद्यालय, हरदा

Vivek Sandesh polytechnic college, Hardaविवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा हरदा द्वारा दिनांक २१/०९/२०१२ को स्थानीय शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय, हरदा में ‘‘विवेक संदेश’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द  के जीवन कि रोचक घटनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्षनी लगाई, जिसमें महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन कि विभिन्न घटनाओं से जूडी चित्र प्रदर्षनी पर हर्ष जताया व सभी ने विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आयोजित इस चित्र प्रदर्षनी व पुस्तक मेले के महाविद्यालय में आयोजन पर केन्द्र कि सराहना भी कि, पुस्तक मेले में स्वामी विवेकानन्द के विभिन्न साहित्यों के लगभग 100 प्रकार की  पुस्तकों व नावेल्टीस का प्रदर्षन किया गया,  साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व षिक्षकों ने पोस्टकार्ड पर स्वामी विवेकानन्द जी के उध्धरण लिखकर 200 पोस्टकार्ड अपने परिचितो व रिष्तेदारो के पते पर पोस्ट भी किये ।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री व्ही. के. तिवारी, विवेकानन्द केन्द्र के नगर व्यवस्था प्रमुख श्री सुनील जी बागरे, श्री घनष्यामदास जी सोमानी, श्री कमल बागड़, ने भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। साथ ही चित्र प्रर्दषनी का अवलोकन कर अपने परिचितो को स्वामी जी के उध्धरण वाले पोस्ट कार्ड भी लिखे व केन्द्र द्वारा आयोजित किये गये विवेक संदेश कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां की इस तरह के कार्यक्रम महाविद्यालय के युवाओं में एक सकारात्मक जागृति पैदा करते है इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का नियमित आयोजन होते रहना चाहिए।
Vivek Sandesh polytechnic college, Hardaजैसा कि आपको विदित है विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा वर्ष २०१३ में स्वामी विवेकानन्द  के १५० जन्म वर्ष होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश, प्रांत व नगर में  "भारत जागो विश्व जगाओ" सार्ध शती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाना है, पूर्व माह जनवरी में दिनांक २१ को केन्द्र द्वारा स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर ५००० से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार महायज्ञ में सहभागी होते हुए ६५,००० से अधिक आहुतियाँ दी थी, इसी कडी में हरदा जिले में भी तैयारी चल रही है और वर्तमान में ‘‘विश्व बंधुत्व दिवस’’ के उपलक्ष्य में हरदा जिले के समस्त महाविद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है । जिसमें स्वामी जी के जीवन से जुडी चित्र प्रदर्षनी, साहित्य प्रदर्षनी, व अन्य महाविद्यालयीन प्रतियोगिताएँ आयोजित कि जाऐगी ।
इसी क्रम में सितम्बर के अंत तक हरदा आर्दष कालेज में भी विवेक संदेश का अयोजन किया जायेगा। आज के इस विवेक संदेष कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ, पत्रकार बंधु, नागरिक गण, केन्द्र कार्यकर्ता रवि अग्रवाल, अमित पुरोहित, हेमंत मोराने, निलेष, सुदिप, डाली माहेषवरी, मोनाली ऐषकर, प्रियका यादव, व छात्र-छात्राएँ बडी संख्या में उपस्थित हुए । 

दोन युवा राष्ट्र निर्माते राजे शिव छत्रपती व स्वामी विवेकानन्द

Universal brotherhood Day Program at Nashikविश्व बन्धुत्व दिन के उपलक्ष्य में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा नाशिक द्वारा युवाओं के लिये राष्ट्रीय कीर्तनकार श्री चारुदत्त आफळेजी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार दि.15 सप्टेंबर को शंकराचार्य संकुल मे तीन सत्रों में मा. आफळेबुवाने ‘दोन युवा राष्ट्र निर्माते राजे शिव छत्रपती व स्वामी विवेकानन्द’‘ इस विषयपर मार्गदर्शन किया। साधना के साथ साथ सामर्थ्यवान होना भी आवश्यक है ऐसे छत्रपती शिवराय और स्वामी विवेकानन्द दोनो ने बताया है। माता के संस्कारों से ही दोनोका जीवन उज्वल बना। शिवराय को जिजामाता ने और स्वामी विवेकानन्दजी को भुवनेश्वरी देवीने सुसंस्कारित किया था। दोनोने अपने जीवन में बहत संघर्ष किया। राष्ट्र के लिए समर्पण भावना से योगदान दिया। संस्कार ही भारतीय संस्कृती का मेरुदण्ड है। प्रखर देशभक्ती के कारण ही दोनो ने भारत माता का गौरव बढाया। दोनोका चरित्र अगली कई पीढियोंको मार्गदर्शन करेगा। कार्यशाला को विविध महाविद्यालयों से 500 युवक-युवती उपस्थित थे।

Universal brotherhood Day Program at Nashikदिन भर की कार्यशाला का प्रारंभ तीन ओमकार एवं प्रार्थना से हुआ। महाराष्ट्र प्रांत संघटक मा. विश्वासजी लपालकर ने ‘भारतमाता ध्यान’ का अभिनव उपक्रम लिया। संपूर्ण भारतमाता का, वैषिष्ट्यों सहित परिचय करवाया,आजकी दिक् भ्रमित अवस्था की जानकारी दी। आखिर में इस अवस्था से निकल कर पुनः जगत्‍गुरू पदपर आरुढ करने के लिए अपने पूरे सामर्थ्य के साथ राष्ट्रकार्य में सामिल होने का आहवान किया। प्रास्ताविक केंद्र परिचय अभिषेक कासोदेने दिया।  अतिथी परिचय दिग्विजय मगरने दिया, सूत्र संचलन निनाद पाठक ने किया। कार्यक्रम में मंचपर विवेकानन्द केन्द्र महाराष्ट्र प्रान्त संगठक श्री विश्वासजी लपालकर, नाशिक नगर संचालक श्री श्रीकृष्ण विद्वांस, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघके  पदाधिकारी श्री जयंत रानडे उपस्थित थे।  वंदे मातरम से  कार्यशाला का समापन हुआ।

Friday, September 28, 2012

महिला पोलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालय मे विवेक संदेश, इन्दौर

Vivek Sandesh karyakarmaविवेकानन्द केन्द्र इन्दोर शाखा द्वारा महिला पोलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालय मे विवेक संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आने वाला वर्ष पुरे भारत के लिये महत्वपूर्ण रहेगा. स्वामी विवेकानन्द की १५० वा जन्म दिवस जो सार्ध शती समारोह वर्ष के रूपमें पूरे भारतमें मनाया जायेंगा। इसके पूर्व तयारी हेतु  विवेकानन्द के विचार सभी युवा तक पहुंचे इस दृष्टि से विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की इन्दौर शाखा की और से महाविद्यालयों में विवेक सन्देश का कर्यक्रम आयोजित किया गया । जिस मे स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, स्वामी विवेकानन्द का साहित्य, युवाओं तथा शिक्षकों के लिये उपलब्ध कराया गया। महिला पोलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालयों  मे दिनांक १५ सितम्बर २०१२ को इस कार्यक्रम में ४०० से अधिक छात्र-छात्राओ तथा शिक्षकों ने भाग लिया और विवेकानन्द के जीवन को समझा।

Sunday, September 23, 2012

Universal Brotherhood Day celebration at VKV Kanyakumari

Universal Brotherhood Day celebration at VKV KanyakumariVivekananda Kendra Vidyalaya, Kanyakumari celebrated 42nd anniversary of the dedication of Vivekananda Rock Memorial and Universal Brotherhood day celebration. On the first parliament of religions at Chicago , Swami Vivekananda addressed the audience as “Sisters and Brothers of America” which had an electrifying effect on them. His message to the people was to help others and not to fight, assimilation and not destruction to have harmony and peace and not dessension for the first time to westers audience, the message of Universal brotherhood and its proper understanding was given by Swami Vivekananda.
To commemorate the world famous speech given by Swami Vivekananda on 11th Sep 1893, Eknathji the founder of Vivekananda Kendra wanted this day to be celebrated as Universal Brotherhood day.

The program was inaugurated with traditional auspicious lamp lightening by our honourable chief guest. Mr. Kathirvel, Principal of Sun College engineering and technology Erachakulam followed by other dignitaries on the dices. Vivekananda Kendra Vidyalaya Students paid tribute to mother Bharat through the song Vande Matharam.

Shri. S.Abraham Lingom, Principal of Vivekananda Kendra Vidyalaya, Kanyakumari delivered the address that was like the colourful rainbow adorns the sky on a rainy.
Universal Brotherhood Day celebration at VKV KanyakumariThe Employees who have completed their ten and twenty years of service in Vivekananda Kendra were honoured. Ma. Balakrishnanji, Vice President, VRM & VK, in his Presidential address told about the importance of 150th Anniversary of Swami  Vivekananda and to celebrate it in a grand manner. He also told about, this celebration must reach is each and every person. Chief guest Mr. Kathirvel , Principal of Sun College of Engineering and Technology gives a sweetful speech about the golden thoughts of Swami Vivekananda. He told the younger generation to “Araise ! and Awake !! to achieve their goal."

The speciality of our motherland was known through Hindi Song by the students of 9th std. of VKV, Kanyakumari.
The Book was released by the name of “Swami Vivekananda in London” it was released by Ma. Bhanudhasji, General Secretary, VRM and VK and the first copy was given to the Chief guest.
The ceremony concluded with the cultural program performed by Vidyalaya Students.

Friday, September 21, 2012

विश्व बंधुत्व दिन कार्यक्रम : नाशिक

Universal brotherhood Day Program at Nasikविश्वबंधुत्व दिना निमित्त विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा नाशिक तर्फे नानाराव ढोबळे सभागृह,शंकराचार्य संकुल येथे श्री.शशिकांत मांडके, पुणे यांच्या व्याख्यानाचा कार्यक्रम  9 सप्टैंबर 2012, आयोजित केला होता. विश्वबंधुत्वाची भावना आपल्या भारतीय संस्कृती मध्ये पुरातन काळापासुन रुजलेली आहे. चराचरात परमेश्वराचे अस्तित्व आहे. फक्त आपलाच धर्म नाही तर सर्वच धर्म श्रेष्ठ आहेत. फक्त आपलीच उपासना पध्द्ती योग्य अन्य उपासना पद्ध्तींना अस्तित्वात असण्याचा अधिकारच नाही अशा प्रकारचे एकांगी तत्वज्ञान आपण शिकवत नाही. तर सर्वांना बरोबर घेऊन आपण आपली ऐहिक प्रगती करतो.असे विचार माननीय श्री.शशिकांत मांडके यांनी मांडले. चित्तरंजन देव लिखित “दीपस्तंभ नेतृत्वाचा” व डॉ.अशोक मोडक लिखित “स्वामी विवेकानंदांचे विचार आणि सद्यस्थिती” Universal brotherhood Day Program at Nasikह्या दोन पुस्तकांचे प्रकाशन मा. शशिकांत मांडके यांच्या हस्ते झाले. कार्यक्रमाला 75 श्रोते उपस्थित होते. श्री.शशिकांत मांडके यांचा सत्कार नाशिक नगर संचालक श्री श्रीकृष्ण विद्वांस यांनी केला.कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन निनाद पाठक याने,गीत रामवाडी संस्कार वर्गातील मुलामुलींनी,प्रास्ताविक अभिषेक कासोदे, व्याख्यात्यांचा परिचय दिग्विजय मगर यांनी केले. कार्यक्रमाची सांगता कु.छायामणि फुकन यांच्या वंदेमातरम ने झाली. धन्यवाद छायामणी नगर संगठक विवेकानंद केंद्र, शाखा नाशिक 

Universal Brotherhood Days Celebration at Mysore

Universal Brotherhood Days Celebration at MysoreInter school Cultural Competition was organized on 8th September at Vivekananda Kendra, Mysore Branch. 202 students from 14 schools participate in different events like Patriotic song, Essay writing on topic My Hero Swami Vivekananda, speech on Chicago speech and drawing – topic swami Vivekananda. Smt. Sreemati inaugurated the function.

Inter college Cultural Competition was organized onn 9th September, at Vivekananda Kendra, Mysore Branch. 124 students from 12 colleges participated in Patriotic song, essay on topic “vision 2020“, speech on “Punya Bhoomi Bharat”, Drawing on Swamiji.

Universal Brotherhood Days Celebration at MysoreLater on 9th September, public function held at Vivekananda Kendra, Mysore Branch. Sri C V Gopinath Ji, Retd. Additional Secretary, Govt of India was the Chief Guest. Smt Nagaratnamma presides the function. Sri Gopinath ji spoke on application of Swamiji’s message in present world and Wake up Bharat and enlightened the world.  172 people attended the function.

On 11th September, public function held at Gopal swamy college. Dr. A S Chadrashekar, Nagar Pramukh, Vivekananda Kendra Mysore presides the celebration. Sri Pradhumna Ji, Sangha Chalak, was the Chief Guest. 78 youths attended the function. Dr. Chandrashekarji spoke on 150th birth celebration of Swami Vivekananda and he invited people to spend their some times in this national cause. Sri Aravinda Prasad briefed the Kendra activities.  Sri Pradhumanaji  inaugurated the “ YUVA BHARATA” activities and spoke on that segment. 


"विवेक सन्देश" भोपाल के महाविद्यालयोमें

Vivek sandesh in colleges of bhopalविश्व बन्धुत्व दिवस के परिप्रेक्ष्य मे मध्य प्रान्त के महाविद्यालयीन अभियान "विवेक सन्देश" का प्रथम कार्यक्रम दिनांक ५ सितम्बर को महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय भोपाल मे संपन्न हुआ। उदघाटन संस्था प्राचार्य एवं प्रान्त प्रमुख आ.रामभुवन जी द्वारा किया गया, विवेकानन्द केन्द्र के १२ कार्यकर्ता कार्यक्रम व्यवस्थामें रहे। बड़े उत्साह के साथ  विद्यार्थियों के द्वारा पोस्ट कार्ड लेखन एवं साहित्य क्रय किया गया I  और आगामी संपर्क हेतु सभीने साथ मिलके स्वामी विवेकानन्द के विचारोको घर-घर पहुंचानेका संकल्प के अपना नाम-पता विवेकानन्द केन्द्र को दर्ज करवाया।

Universal Brotherhood Day Celebration at VKV Vallioor

Universal Brotherhood Day Celebration at VKV VallioorChicago address of Swami Vivekananda in the parliament of world religion on September  11, 1863  “ Sisters and Brothers of America”  is celebrated every year as Universal brotherhood day in the world.  As per the Excellency  of the Universal brotherhood day was celebrated on September 11, 2012 at 10.00 a.m. in Vivekananda Kendra Vidyalaya, Vallioor. This function was presided over by the Principal Smt. R.Andal. The program was commenced with song which highlights Swamiji sung by our students.


Mr. Sreenivasa Perumal Dept .of English delivered a vibrant speech about Universal brotherhood day. He highlighted all the important incidents which happened in Swamiji’s life while going to introduce the Hindu Vedanta in the parliament of world religion which held in America. He also quoted the words about Swamiji, “he was a key figure in the introduction of India’s Philosophies of Vedanta and yoga to the Western world.” He also added the words of John Henry Wright the professor of Hardvard university, about Swamiji,  “Here is a man who is more learned than all our learned professors put together”.  He asked the students to concern everyone as our brothers and sisters in the world.  The entire speech indicated the purpose of celebrating Universal brotherhood day.

Finally with an enlargement ideas of the Principal about Swamiji and universal brotherhood day concluded with Kendra prayer.

विश्व बन्धुत्व दिन - इन्दौर

Universal Brotherhood Day 2012विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - इन्दौर कि ओर से स्वामीजी के विचार सभी तक पहुचाने हेतु स्वामी प्रबुद्धानन्दजी का व्याख्यान आयोजन किया गया था। स्वामी प्रबुद्धानन्दजी ने कल्याण के दो प्रकार व्यक्तिगत (individual) और ब्र्ह्मांडीय (Cosmic) बताये ।


व्यक्तिगत (individual) प्रकार के लिये हमारे ऋषियों ने सुत्र दिया है सत्यम, शिवम, सुन्दरम, शिवम अर्थात कल्याण, कल्याण सत्य मे होता है और फ़िर सर्वत्र सुन्दर दिखायी देता है. ब्र्ह्मांडीय  (Cosmic) कल्याण अर्थात एक जीव दुसरे जीव से प्रेम से रहे यही कल्याण है । स्वामीज प्रबुद्धानन्दजी ने कहा की आज के युवा को प्रेम नहि मिल रहा है, शिव भावे जिव सेवा से हम उसे प्रेम दे सकते हैं । इसके बाद स्वामी प्रबुद्धानन्दजी ने भारत के उत्थान मे विश्व का कल्याण इस को समझना होंगा तो हमे भारत की दृष्टि को समझना होंगा। आज हम छिपाव और दुराव की संस्कृती को अपना रहे है। जगत को देखने का दृष्टिकोण होता है और भारत के पास एक दृष्टि है जो किसी के पास नही है, वह है "आध्यात्मिक दृष्टि" और बाकी अन्य के पास यह "भौतिक दृष्टि" है। भौतिकवाद याने जो मुझे दिखता है उसे मै मानता हु और आध्यात्मिक दृष्टि याने दृष्य के पिछे की दृष्टि को देखना । जो दिख रहा है वह तो सत्य है ही परंतु इसपर शासन कोई और कर रहा है जो दिखाई नही देता है।

भारत विश्व का कल्याण करेंगा उसके पिछे केवल आध्यत्मित दृष्टि है। इसके पश्चात स्वमी प्रबुद्धानन्दजी ने विकास की संकल्पना को बताते हुये कहा की सोचे बिना हुआअ अन्धानुकरण वाला विस्तात,  पतन की और ले जाता है । आज हम इस प्रकारके विस्तार को ही विकास समज रहे है। आज भारत को अपने आध्यात्मिक विकास का विस्तार करना है । विवेकानन्द केन्द्र के नगर प्रमुख श्री अतुलशेठजी ने आहवान किया की हम सभी को युवा को, समाजके बिच मे जाकर स्वामीजी के विचार पहुचाना होंगा और आने वाल वर्ष यह स्वामीजी का १५० वा वर्ष है तो यह हम सभी के लिये अवसर है । कार्यक्रम का संचालन सुनयना बुग्दे ने किया । 

Universal Brotherhood Day Celebration at Itanagar

Universay Brotherhood Day Celebration at ItanagarVivekananda Kendra Arun Jyoti (VKAJ), Itanagar has Celebrated “Universal brotherhood Day” at VKAJ, Vivek Vihar, Itanagar. Speaking on the occasion, Sri Narayana Yadav, (Vice-Principal, VKV Vivek Vihar), Spoke about the history of Swami Vivekananda’s Chicago address of 1893 World Parliament of Religions and briefly explained the actual meaning of ‘Brotherhood’. And appeal to Youth of nation to maintain the vision of Oneness.

Gokulashtami & Rakshabandhan at VKV Kanyakumari

Gokulashtami Celebration 2012
Vivekananda kendra Vidyalaya celebrated two important function Gokulashtami as well as Rakshabandan. Lord Krishna’s birthday which is celebrated as Gokulashtami and Rakshabandan shows us the affection between brothers and sisters.

The program was started with invocation by the students of VI  std. It gave a divine blessing of god. V. Sindhu of class VII  welcomed the gathering. Karshika of VII std delivered a speech on the importance of the celebration. To destroyed the evil of kamsa and maintains peace Lord Krishna came to this world. The story of Lord Krishna was explained by the student karshika. A good and beautiful music combines, body , heart and mind together. There by bring peace to the busy minds. The students of 7th std gave a sweet song to reach god.

Gokulashtami Celebration 2012Raja Yohini, Brahma Kumari Kohila sister was the Chief guest of the celebration. She is an expert in teaching yoga and meditation. She said that we all have to make a promise to maintain peace, calm and sweetness like  such good manners in us. She also said that we all have to take a pledge to thank god in each day morning and night.

Rakhi is a special sacred thread that shows relation between brothers and sisters. A small boy tied Rakhi to the Chief guest. The Chief guest Raja Yohini was honoured by given a memento by the Principal S. Abraham Lingom.

Uriyadi is a traditional pot breaking game. Lord Krishna stole butter from the pot in Brindavan. A small boy was decorated as Lord Krishna and he break the pot which was tied in the tree with butter. The boy appeared like Lord Krishna and we admire him. Nivedhini of 8th std presented the vote of thanks which followed by Kendra Prarthana.

विश्वबंधुत्व दिन समारोह - नागपुर

Universal brotherhood day at Nagpurस्वदेश, स्वधर्म, स्वाभिमान तथा स्वावलम्बन इन चार सूत्रों पर आधारित समाज व्यवस्था को सर्वोपरि मानने वाले स्वामी विवेकानन्द विश्व के आदर्शों में महानतम थे । स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि हमारा राष्ट्र देवता है और धर्म ही इसका प्राण है । इसलिए धर्म को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि धर्म का मूल एकात्मता और सर्वसमावेशक होने के कारण धर्माधारित समाज व्यवस्था ही श्रेष्ठ है । इसलिए स्वामी विवेकानन्द के विश्वबंधुत्व की संकल्पना को सही ढंग से समझना आज विश्व के लिए अति आवश्यक है । इस बात का प्रतिपादन करते हुए दत्ता मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के उप-कुलपति डॉ. श्री वेदप्रकाश मिश्रा ने स्वामीजी के संदेशों में निहित व्यापकता को विविध उदाहरणों के माध्यम से समझाया । वे विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की नागपुर शाखा के माध्यम से आयोजित विश्वबंधुत्व समारोह के अंतर्गत आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे ।

डॉ. मिश्रा ने धर्म की व्यापकता को समझाने के लिए रामचरितमानस के अनेक चौपाई का आधार लिया । ‘विप्र धेनु सूर संत हित, लिन्ह प्रभु अवतार ।' तथा ‘हरि व्यापक सर्वत्र समाना, प्रेम ते प्रगट होई मैं जाना ।' के माध्यम से ईश्वरीय अवतार तथा उसके जीवन प्रयोजन का महत्व बताया । उन्होंने कहा कि स्वामीजी ने धर्म के मर्म को समझाने के लिए वैदिक शब्दावली को आधुनिक रूप दिया और अपने ज्ञान, तप और आचरण से संसार को बता दिया कि धर्म आधारित समाज व्यवस्था ही विश्व का कल्याण कर सकता है । धर्म संकुचितता, अंधविश्वास तथा अहंकार का द्योतक नहीं है वरन् धर्म विस्तार, व्यापकता, श्रद्धा और सर्वसमावेशक एकात्मता का परिचायक है । ‘जितने मत उतने पथ'  इसलिए केवल अपने ही सम्प्रदाय को श्रेष्ठ मानकर दूसरों की निंदा करना धर्म नहीं है । मतभिन्नता होने के बावजूद मतऐक्यता होना वर्तमान के लिए आवश्यक है । डॉ. मिश्रा ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में स्वामी विवेकानन्द ने भारत और हिन्दू धर्म के तत्वों को अपने तपस्वी जीवन तथा ओजस्वी वाणी में जागतिक श्रेष्ठता प्रदान की । इसलिए स्वामी विवेकानन्द दिग्विजयी संन्यासी कहलाये । स्वामी विवेकानन्द ने ही अध्यात्म और विज्ञान के समन्वय का सूत्रपात किया था।

Universal brotherhood day at Nagpurइसके पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि स्पेसवूड फर्निचर्स प्रा. लि. नागपुर के प्रबंध संचालक श्री विवेक देशपांडे ने स्वामी विवेकानन्द तथा टाटा उद्योग के संस्थापक जमशेदजी टाटा से संबंधित प्रसंग सुनाया । उन्होंने बताया कि जमशेदजी टाटा को भारत में शिक्षा, अभियांत्रिकी, उद्योग तथा अनुसंधान संस्थानों के निर्माण की प्रेरणा स्वामी विवेकानन्द ने ही दी थी । कार्यक्रम के अध्यक्ष कॉन्फीडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आगामी वर्ष में स्वामी विवेकानन्दजी की १५०वीं जयन्ती के प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि हमारे देश के विद्यालयीनशिक्षा प्रणाली में स्वामी विवेकानन्द के संदेशों को छात्रों तक पहुँचाने की योजना होनी चाहिए । उन्होंने शिक्षा संस्थानों के प्रबंधकों, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि आगामी वर्ष में स्वामीजी के संदेशों को घर-घर पहुँचाकर ‘विवेकानन्दमयम' वातावरण बनाएँ । विवेकानन्द केन्द्र के विदर्भ विभाग प्रमुख श्री आनंद बगडिया तथा स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती समारोह, नागपुर महानगर के संयोजक श्री सोमदत्त करंजेकर समारोह के दौरान मंचासीन थे ।

कार्यक्रम की शुरूआत दीपप्रज्जवलन से हुई । प्रारंभ में कु. वेदवती खेर तथा दीप्ति पिकले ने ‘सदा विवेकानन्दमयम' नामक संस्कृत गीत प्रस्तुत किया । अतिथियों के स्वागत के पश्चात् ‘ब्रेल लिपि' में प्रकाशित ‘कथा विवेकानंदांच्या' नामक पुस्तक का विमोचन मंचासिन अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया ।

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाकार्य के लिए सिकलसेल सोसायटी ऑफ इंडिया, नागपुर के  श्री सम्पतराव रामटेके तथा जीवन आश्रम वृद्धाश्रम संस्था, नागपुर के श्री विकासजी शेंडे का इस अवसर पर स्वामीजी की प्रतिमा एवं साहित्य प्रदानकर उन्हें सेवाव्रती सम्मान से सम्मानित किया गया । साथ ही विवेकानन्द केन्द्र में कार्यरत १२वीं तथा १०वीं के गुणवन्त  छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिनमें सौमित्र दाभोलकर (१२वीं), ऋषभ अग्रवाल (१२वीं), कु. प्रियंका शिरखेडकर (१०वीं) तथा ओंकार लपालकर (१०वीं) शामिल थे ।

कार्यक्रम की प्रस्तावना श्रीमती अर्चना लपालकर तथा श्रीमती गितांजली केलकर ने संचालन किया । श्री आनंद बगडिया ने आभार व्यक्त किया तथा सुश्री पल्लवी गाडगील के वन्देमातरम् से कार्यक्रम का समापन हुआ । 

Universal Brotherhood Day at VKV Doyang

Universal Brotherhood Day at VKV Doyang110th Anniversary of Swami Vivekananda’s momentous representation in the World Parliament of Religions, 11th September, Universal Brotherhood Day was celebrated with lot of enthusiasm among parents, teachers, students and well wishers of the vidyalaya. Various activities included in the celebration effectively conveyed the importance and significance of 11 September to the ones present in the day’s programme. The whole programme was divided in two parts.


Part A (Seminar) : 10 am to 12:30 – was attended by Selected parents, students of IX and X, Jawans of Assam Rifles, CISF , NEEPCO officials and teachers.

Part B (Cultural Programme) : 1:00 pm to 2:30 – was attended by students of all classes (KG – X), parents and all guests.

Seminar -

A seminar on the topic, ‘Swami Vivekananda’s Message to the Youth of our Motherland for a Stronger India’, was organised. Relevant study materials for the seminar (‘Call Of The Millanium’, ‘Swami Vivekananda’s Message to the Modern India’, ‘Wake Up! India’ and ‘Youth and Swami Vivekananda’) were the books supplied to the 14 selected schools  of Wokha townEleven schools of Wokha town sent their representatives in the seminar with their headmasters and teachers as speakers and viewers. Speakers from six schools presented their papers on the topic.  A. C.  CISF, Sri A Manna, and Sr. Manager Civil, DHEP NEEPCO, Sri J Impang Rakhba were the invited guests present on the occasion. RAO, VKSPV, Sri Kamalakanth Baliarsingha was the moderator in the seminar.

Name of the speakers:-
  • Sri Abemo Kikon (Teacher), Chriastian Model High School
  • Sri Yansathung Odyuo, A G High School
  • Sri Thungcibemo, Mount Sinai School
  • Sri Bidhan Ch Roy, Little Flower School, Assam Rifles
  • Sri Gorokh Nath Sing, Naib Subedar Assam Rifles
  • Sri Vunthungo Kikon, Govt H S School
Other School that attended the seminar are-
  • Bloom Field School
  • Spring Dale School
  • Cistus School
  • Libemo Memorial School
  • Isaiah Ability School
12:30 to 1:00 pm,  during the interval a video on Sri Sri Ramakrishna’s message and memories related to Belur Math was shown.


Cultural Programme-

Bhuvana Mandale….. was the welcome song presented by a group of students. After the welcome address from the Principal, the tiny tots of KG presented an action song singing various rhymes.

An instrumental recital was presented by a group of trained students.

Surya Namaskar Demonstration : A group of students from various classes gave a demonstration of various postures of suryanamaskar in the rhythm of tabla. Regular chanting of mantra was continued during the demonstration in an exceptionally serene atmosphere.
Universal Brotherhood Day at VKV DoyangGroup dance - With a backdrop of patriotism two group dances were performed by students both in the rhythm of patriotic songs. The emotion of patriotic farvour generated with the performances much added to the already created atmosphere of serenity in the hall.

Prize Distribution - A brief prize distribution ceremony was arranged. Prizes for various CCAs’ held during the session were given away by the distinguished guests.