Friday, September 21, 2012

"विवेक सन्देश" भोपाल के महाविद्यालयोमें

Vivek sandesh in colleges of bhopalविश्व बन्धुत्व दिवस के परिप्रेक्ष्य मे मध्य प्रान्त के महाविद्यालयीन अभियान "विवेक सन्देश" का प्रथम कार्यक्रम दिनांक ५ सितम्बर को महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय भोपाल मे संपन्न हुआ। उदघाटन संस्था प्राचार्य एवं प्रान्त प्रमुख आ.रामभुवन जी द्वारा किया गया, विवेकानन्द केन्द्र के १२ कार्यकर्ता कार्यक्रम व्यवस्थामें रहे। बड़े उत्साह के साथ  विद्यार्थियों के द्वारा पोस्ट कार्ड लेखन एवं साहित्य क्रय किया गया I  और आगामी संपर्क हेतु सभीने साथ मिलके स्वामी विवेकानन्द के विचारोको घर-घर पहुंचानेका संकल्प के अपना नाम-पता विवेकानन्द केन्द्र को दर्ज करवाया।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.