Sunday, February 17, 2013

ग्वालियर में ऐतिहासिक शोभायात्रा

12 January 2013 ग्वालियर - स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति की ओर से दोपहर 2 बजे से ग्वालियर के फूलबाग मैदान से शोभायात्रा निकाली गई।
- लगभग 2 किमी लंबी इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में दस हजार से अधिक लोग शामिल हुए। शोभायात्रा का समापन महाराज बाड़े पर हुआ।
- शोभायात्रा में स्टूडेंट्स ड्रम के साथ, हल लेकर चलते किसान, गदा लेकर चलते युवा, काले कोट में एडवोकेट और सबसे अंत में वाहन पर सवार स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में युवक आकर्षण का केंद्र रहे।
- ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए डीएसपी ट्रैफिक सहित अमला मौजूद रहा। यात्रा के चलते शहर में कई स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।
- यात्रा नदी गेट, इंदरगंज चौराहा, पाटनकर बाजार और दौलतगंज होती हुई महाराज बाड़े पर पहुंची। ऐतिहासिक शोभायात्रा देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.