Monday, February 18, 2013

स्वामी विवेकानन्द की १५०वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी



सार्द्व शताब्दी बर्ष स्वामी विवेकानन्दजी की जयन्ती १२ जनवरी २०१३ को सरस्वती विधा मन्दिर इण्टर कालेज ककरी, सरस्वती शिशु मन्दिर ककरी एवं डी० ए० वी० पब्लिक विधालय ककरी के कुल १००० भैया, बहनों का पथ संचलन घोष के साथ ककरी आवासीय परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता श्री के० सी० जैन ने विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन करके शोभायात्रा को प्रस्थान कराया। इस भव्य दिव्य जुलूस में विधा मन्दिर ककरी के प्राचार्य श्री अशोक कुमार मिश्र, सरस्वती शिशु मन्दिर ककरी के प्राचार्य श्री शम्भूनाथ शास्त्री एवं डी० ए० वी० ककरी के उपप्राचार्य श्रीमती मीरा द्विवेदी अपने-अपने स्टाफ के साथ सम्मिलित रहे। इसके अतिरिक्त नगर के अनेक स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के संयुक्त मंत्री मा० श्री राजेन्द्रप्रसाद गुप्त, शाखा अध्यक्ष श्री पी० के० सिहँ, एन० के० सिहँ, श्री नन्दकिशोर तिवारी, श्री शिवशंकर राय, श्री पी० के० शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसंघ रेनूसागर नगर के नगर कार्यवाहक श्रीविधाधर गुप्त एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश वैश, भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष जी, प्रभाकर मिश्र, आदि ने शोभायात्रा की अगुवाई की। नगर में स्थान-स्थान पर माताओं और बहनों ने पुष्पबर्षा करके जुलूस का स्वागत किया। अन्त में स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रबुद्व समाजसेवी के० सी० जैन ने कहा कि आज के इस युवा दिवस पर प्रेरणा लेते हुए आप लोगों को राष्ट्र हित में कार्य करने हेतु आगे आना पडेगा। राम और कृष्ण युवा ही थे जिन्होंने समाज का परिवर्तन करके आज हम सभी के पूज्य हैं। नगर के प्रचार प्रमुख श्री नागेन्द्र सिहँ ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। अन्त में वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.