Sunday, February 17, 2013

स्वामी विवेकानंद का जीवन प्रेरणास्त्रोत

13 January 2013 - पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व करने वालों को कुछ लोग सांप्रदायिक की संज्ञा देते है। लेकिन लोग जो भी कहें सभी धर्म और समाज एक है। इसकी प्रेरणा हमें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से मिलती है। स्वामी जी ने हिंदुत्व का डंगा हर जगह मनवाया था और उन्होंने साबित किया था कि हिंदुत्व सभी धर्मा को मानता है। जिसके चलते हर धर्म के लोग उनके कायल हो गए थे।

धूमल शनिवार को टौणी देवी मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती पर आयोजित साद्र्वशती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद से युवा पीढ़ी के साथ ही समाज के तमाम वर्गो को सीखने के लिए बहुत कुछ है तथा वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत बनें हुए है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह 12 जनवरी से साल भर आयोजित किए जा रहे इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। इससे बड़ा मेला और त्यौहार कोई और नहीं हो सकता। इस दौरान मुख्य वक्ता चंद्र प्रकाश, स्वामी निरंजनंद ने भी विस्तार से स्वामी जी के जीवन को उल्लेख किया। कार्यक्रम में जोगिंद्र वर्मा, देश राज शर्मा, राकेश ठाकुर, विजय बहल, सुधीर चंदेल, डॉ. जगरनाथ शर्मा, मिलाप शर्मा, संजीव कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ref : http://vivekananda150jayanti.org/media/2013/january/12/swami-vivekananda-ka-jeevan-prerna-stotra

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.