Wednesday, April 3, 2013

550 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

19 Feb, शिमला : स्वामी विवेकानंद सार्धशती कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजधानी शिमला में सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शिमला के लाल बहादुर शास्त्री चौक पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजधानी के 550 छात्रों ने हिस्सा लिया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सुमन रावत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के अंदर सोई हुई शक्ति को जगाने के लिए सूर्य नमस्कार अत्यंत महत्वपूर्ण है। राजधानी शिमला में कार्यक्रम को कुछ स्कूल अपने स्तर पर अपने ही आयोजित किया।
विवेकानंद सार्धशती कार्यक्रम समिति के जिला संयोजक बलराम शर्मा ने बताया कि सूर्य नमस्कार महायज्ञ में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को समिति की ओर से एक -एक टी शर्ट व स्वामी विवेकानंद का चित्र दिया गया इसके अलावा प्रतिभागियों के लिए खाने का प्रावधान भी किया गया। शर्मा के अनुसार स्वामी विवेकानंद सार्धशती कार्यक्रम 12 जनवरी 2013 से 12 जनवरी 2014 तक मनाया जाएगा जिसमें कि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.