19 Feb, गुरदासपुर
इसी तरह निकटवर्ती गांव भूर के सरकारी सीनीयर सेकेंड़री स्कूल में
प्रिंसिपल महेदर पाल की देखरेख में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया
गया। समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भूर, संयोजक राज कुमार तथा प्रचारक
अरूण शर्मा की उपस्थिति में सैकड़ों विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक दल के मंडल कार्यवाहक घियाला सुदर्शन जी
विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसी तरह स्वामी विवेकानंद समिति धारखंड की ओर से
स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष पर सामूहिक सूर्य नमस्कार
कार्यक्रम का आयोजन हिमशिखा स्कूल मामून में किया गया, जिसमें 400 के लगभग
बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में भाविप के प्रांतीय अतिरिक्त
महासचिव केके महाजन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में हिम शिखा स्कूल मामून, एसआरकेपी स्कूल
बुंगल, व हाड़ क्लस्टर के स्कूलों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मौके पर
प्रिंसिपल सुशील शर्मा, मुख्यातिथि केके महाजन, प्रो. चंद्रदीप शर्मा,
मैनेजर मीना शर्मा, राकेश, प्रवीण लता, रोहित व अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Thanking you for your Message.