19 Feb, बल्लभगढ़ : स्वामी
विवेकानंद सार्ध शती समारोह के तहत सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय, बल्लभगढ़ में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। अठारह
बच्चों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया।
समारोह के मुख्य अतिथि गंगाशरण मिश्र ने कहा कि
सूर्य नमस्कार किसी भी उम्र में किया जा सकता है। जो शरीर को निरोग, सुंदर,
लचीला एवं पूर्ण स्वस्थ बनाता है। उन्होंने कहा कि बच्चे माता-पिता,
गुरुजनों व बड़ों का आदर करें।
इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रताप सिंह के साथ पूर्व
पार्षद धनेश अदलक्खा, समाजसेवी मुकेश मंगला प्रधानाचार्य प्रताप सिंह, डा.
दयाकिशन, रामवीर, डा. राजमणी तथा धर्मवीर ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में धीरेंद्र सिंह, सीताराम, सतवीर, ओमींद्र, केवल सिंह व डा.
भारत भूषण भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Thanking you for your Message.