11 Feb, कालिम्पोंग : यहां के
मंगलधाम परिसर में स्वामी विवेकानंद सार्द्धसती (150वीं जयंती) कार्यक्रम
के तीसरे चरण में रविवार को योग शिविर में लोगों ने सूर्य नमस्कार सीखे।
शिविर का आयोजन भारत उदय द्वारा किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष सह
प्रशिक्षक रसिक घोष ने उपस्थित लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया। साथ हीं,
इससे होने वाले फायदे से अवगत कराया। कहा कि प्रतिदिन योग करने से
स्वास्थ्य उत्तम रहता है। मनुष्य को रोगों से मुक्ति मिलती है। योग भगाए
रोग की घूंट पिलाई गई। उन्होंने सभी को नियमित योग करने की सलाह दी।
प्रशिक्षण से लोग प्रफुल्लित दिखे। कहा यह स्फूर्तिदायक है। प्रतिदिन
अभ्यास करने से लाभ के प्रति आशान्वित दिखे। शिविर में बच्चे व वयस्कों ने
उपस्थित थे।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रभारी मेहश गुप्ता ने
बताया कि शिविर में योग व इसके गुर सिखाए गए। कार्यक्रम संचालन में मंगलधाम
के गुरुजी गुरुजी ने सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर एमपी शर्मा व अन्य
उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Thanking you for your Message.