स्वामी विवेकानन्दजी
की 150वीं जयंती को वर्षभर विभिन्न आयोजनों के रूप में मना रही स्वामी
विवेकानन्द सार्ध शती समारोह समिति के तत्वावधान में सोमवार को विराट व
वृहद स्तर पर सामुहिक सूर्य नमस्कार महायज्ञ का एतिहासिक आयोजन विद्यालयों व
महाविद्यालय स्तर पर धूमधाम व उत्साहपूर्वक तरीके से सम्पन्न किया गया।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए समिति के जिला प्रचार प्रमुख मंगल
नाहर ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में
सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे स्थानीय दुपाड़ा मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर
में बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आयोजन के अतिथि के रूप में
सार्ध शती समारोह समिति के साहित्य प्रमुख सत्यनारायण शर्मा तथा विशेष
अतिथि के रूप में समिति के निधी प्रमुख योगेश भावसार व नगर सहसंयोजक ओम
शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रांतीय सहसंयोजक सुभाष
द्विवेदी द्वारा की गई। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां
सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्दजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन
करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को स्वामीजी के
जीवन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रसंगों व जानकारियों से अवगत करवाया
गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के भैया/बहिनों सहित उपस्थित आचार्य व
अतिथियों द्वारा सामूहिक सूर्यनमस्कार का प्रस्तुतिकरण किया गया।
इसी प्रकार स्थानीय किला परिसर में संचालित समस्त विद्यालयों के
सामुहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन शासकीय माध्यमिक महालक्ष्मी विद्यालय परिसर
में किया गया जिसमें अतिथियों के रूप में समिति के प्रांतीय सहसंयोजक सुभाष
द्विवेदी, जिला संयोजक प्रकाश रोकड़े, निधि प्रमुख योगेश भावसार तथा नगर
सहसंयोजक ओम शर्मा उपस्थित थे। इस मौके पर कार्यक्रम संचालन संस्था
प्राचार्य मनोहरलाल राॅय द्वारा किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा सामुहिक
सूर्यनमस्कार का प्रदर्शन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Thanking you for your Message.