12 Feb, लुधियाना
स्वामी विवेकानंद 150 साला समारोह समिति की मीटिंग
बाजवा नगर स्थित राकेश वोहरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें 18 फरवरी को पूरे
देश में एक ही दिन, एक ही समय पर करवाएं जा रहे सूर्य नमस्कार महायज्ञ की
तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।
समिति ग्रामीण क्षेत्र प्रमुख डा. पवन चोपड़ा व
विशाल शर्मा ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार की ओर से शिक्षा मंत्रालय,
शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई को पत्र भेजकर प्रमुख शिक्षण संस्थानों में सूर्य
नमस्कार करवाने को सूचित किया जा चुका है।
इस अवसर पर समिति सह प्रमुख कमल सूद व एडवोकेट नरेश
गाबा के अनुसार सूर्य नमस्कार खाना खाने के एक घंटा पहले व एक घंटा बाद भी
किया जा सकता है। इससे हमारे रोग दूर होते हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanking you for your Message.