Friday, April 5, 2013

सूर्य नमस्कार के पोस्टर का विमोचन

2 Feb, चित्तौडग़ढ़। स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती (१५० वां जयंती वर्ष) के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानन्द सार्धशती आयोजन समिति के तत्वावधान में १८ फरवरी को प्रात: ११ बजे 'विराट सूर्य नमस्कार महायज्ञÓ का आयोजन किया जा रहा है। सूर्य नमस्कार का यह कार्यक्रम बहिनों व मातृशक्ति के लिए गोरा-बादल स्टेडियम एवं छात्रों व युवाओं के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। कक्षा ६ से उपर के सभी छात्र-छात्राएं, महाविद्यालयीन विद्यार्थी एवं सभी युवा व्यवसायी, कर्मचारी एवं मातृशक्ति इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। इसी क्रम में सूर्य नमस्कार महायज्ञ के पोस्टर क ा विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) जगदीश खण्डेलवाल एवं जि.शि.अ. (प्रा.) सुशील कुमार आसोपा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.