13 Feb, बोकारो : विवेकानंद
सार्धशती समारोह के तहत 18 फरवरी को चास, बोकारो और बालीडीह के करीब दस
हजार विद्यार्थी एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे। आयोजन समिति के संयोजक
वीरेन्द्र ओझा ने बताया कि विद्यार्थियों को सूर्य की तरह ऊर्जावान बनाने
के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके माध्यम से बच्चों को भारतीय
सभ्यता-संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में चास, बोकारो, बालीडीह के विभिन्न
विद्यालयों और कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे। बोकारो में मोहन कुमार मंगलम
स्टेडियम, चास में आदर्श विद्या मंदिर एवं विस्थापित कॉलेज बालीडीह को
कार्यक्रम स्थल तय किया गया है। कहा कि सभी बच्चे कार्यक्रम स्थल पर प्रात:
9:30 बजे पहुंचेंगे। वे शिक्षकों की देखरेख में 10:00 बजे सूर्य नमस्कार
करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार से होनेवाले लाभ के बारे
में बताया जाएगा। साथ ही उन्हें देश की सभ्यता-संस्कृति में सूर्य की महिमा
से अवगत कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Thanking you for your Message.