19 Feb, सोनभद्र
 : स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनपद के 
विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं व समाज के अन्य लोगों को एकत्र कर 
सूर्य नमस्कार यज्ञ किया गया।
सोमवार को आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में सैकड़ों की 
संख्या में छात्राओं ने मंत्रोच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार किया। भारतीय 
इंटर कॉलेज घोरावल, सरस्वती शिशु मंदिर चुर्क, सरस्वती शिशु मंदिर 
राबर्ट्सगंज, आदिवासी इंटर कॉलेज सिल्थम, भरत पूर्व माध्यमिक विद्यालय 
शाहगंज आदि विद्यालयों में भी सूर्य नमस्कार संपन्न कराया गया। विभाग संघ 
चालक नरेन्द्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष डॉ. सुरेश यादव, संयोजक राधारमण 
तिवारी, अवधनारायण, सतेन्द्र, कीर्तन सिंह आदि आदि मौजूद थे वहीं म्योरपुर 
ब्लाक के लिलासी स्थित राजा चंडोल इंटर कॉलेज परिसर में सूर्य नमस्कार यज्ञ
 कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके अलावा नेपुरी देवी शिक्षण संस्थान बघमंदवा, 
मां जगदंबा जन सेवा समिति सागोबांध, समेत ब्लाक के अन्य विद्यालयों में भी 
सूर्य नमस्कार आयोजन किया गया। इस मौके पर रविकांत गुप्त, रामशकल, कमलेश 
आदि मौजूद थे।
ओबरा में स्वामी विवेकानन्द सार्ध सदी समारोह के 
दौरान गांधी मैदान में सैकड़ों बच्चों ने सूर्य नमस्कार कर खुद के स्वास्थ्य
 और देश को बल प्रदान करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि तापीय परियोजना के 
महाप्रबंधक ई. एसके गोयल ने कहा कि हमारी प्राचीन परंपराओं में योग साधना 
रही है, जिसकी बदौलत हमें स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन मिलता है। सूर्य 
नमस्कार में ओबरा इंटर कॉलेज, स्वामी सत्यानन्द सरस्वती, राजकीय बालिका 
विद्यालय, शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बाल विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या 
मंदिर आदि के नौनिहालों ने प्रतिभाग किया। संचालन राजीव जी, धुरन्धर शर्मा 
ने किया। समारोह के मौके पर जिला संयोजक गिरीश दत्त गिरी, कामेर पांडेय, 
प्रमोद त्रिपाठी, राम आसरे, शशिकांत श्रीवास्तव, जेपी सिंह, धर्मराज सिंह, 
बृजेश पांडेय, दिनेश दुबे, किरन सिंह, पूनम, बविता सिंह, राम सुन्दर, नवलेश
 मिश्र, योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, जितेश्वर मुखर्जी, अनिल तिवारी, 
हरिश्चन्द्र आदि मौजूद थे।

 
No comments:
Post a Comment
Thanking you for your Message.