Wednesday, April 3, 2013

सूर्य नमस्कार महायज्ञ करवाया

19 Feb, करतारपुर : सोमवार को स्कूली बच्चों के शरीर को निरोग, लचीला व पूर्ण स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया।
इस संबंध में दयानंद माडल स्कूल, गुरु विरजानंद स्मारक, मोहिंदरा पब्लिक स्कूल दयालपुर व सरायखास के स्कूलों के बच्चों में यौगिक क्रिया के बारे में जानकारी दी गई और योग आसन करवाए गए। मास्टर विद्या सागर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद सार्ध राती (150 साला) समारोह समिति पंजाब द्वारा पूरे देशभर में सुबह नौ बजे एक साथ सूर्य नमस्कार महायज्ञ करवाया गया।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.