Monday, April 1, 2013

सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद को किया याद


19 Feb, फतेहपुर : देश की युवा शक्ति ही देश की भावी कर्णधार है और यही देश की दशा और दिशा बदल सकती है स्वामी विवेकानंद के इन शब्दों को हृदय के अंत: पटल पर रखकर उन्हें नमन किया गया। साथ में सूर्य नमस्कार महायज्ञ में हजारों छात्रों ने भाग लेकर स्वामी जी को याद किया। वक्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके दिखाए गए रास्ते का अनुकरण करने की सलाह दी।



युग दृष्टा, युवा प्रणेता एवं युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद ने विश्व पटल पर भारत की छवि का दृश्य दिखाया है उसका आज देश ऋणी है। युवा शक्ति अगर उनके दिखाए गए रास्ते का अनुकरण करे तो देश पुन: विश्व गुरु के पद आसीन हो सकता है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज और शहर के आईटीआई मैदान में सोमवार को विवेकानंद सा‌र्द्धशती जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि/स्वदेशी मंच के सह निदेशक गुलाब सिंह ने कहा कि स्वामी जी ने देश के युवाओं में स्फूर्ति जगाने का काम किया था। प्रबंधक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य डॉ. सीपी सिंह, प्रधानाचार्य नरेन्द्र मिश्र, कानपुर प्रांत के ग्राम्य विकास प्रमुख राजकुमार, आयोजन समिति के नगर संयोजक महेश, सह संयोजक अदीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह, पुनीत सिंह, सुशील तिवारी, अवध किशोर त्रिपाठी, आदित्य अग्निहोत्री रहे। इसी तरह आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश त्रिवेदी, सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष डॉ. देवाशीष ने स्वामी के चित्र पर बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की। सूर्य नमस्कार में जिला संयोजक दुर्गेश कुमार, अभिषेक शुक्ला, अनंत कुमार दीक्षित, राम रतन, राहुल, सावित्री, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दीक्षित, मधु श्रीवास्तव, अनिल मिश्र, जितेन्द्र पाण्डेय, भोले रस्तोगी, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान आदि शिक्षक रहे।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.