19 Feb, बागपत : स्वामी विवेकानंद की 150वीं शार्धशती के उपलक्ष्य में सोमवार को विद्यालयों और विभिन्न संस्थानों में यज्ञ व सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों व गणमान्य लोगों ने आहुति डाली और सूर्य नमस्कार के लाभ और तरीका समझा।
खट्टा प्रहलादपुर के सेठ तारीफ सिंह जैन डिग्री महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद समिति के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डॉ. रामगोपाल ने किया। इसी क्रम में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। वक्ताओं सूर्य नमस्कार के लाभ बताए। स्वामी विवेकानंद के जीवन तथा उनके संस्कृति प्रेम से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वासुदेव, अलका ठाकुर, हरीश कुमार, कमलकांत, रोहित शर्मा, संदीप, अतुल देव शर्मा, विजय वर्मा, जितेंद्र व अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु मंदिर में सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूर्व व्यवस्थापक मनीष गर्ग ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य रवि शंकर गौड़, बीना राणा, योगेश त्यागी, मधुर, दीपा व अंजलि आदि उपस्थित थे।
गौरीपुर के ज्ञान दीप जूनियर हाईस्कूल में सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। बच्चों को सूर्य नमस्कार और स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताया गया। प्रबंधक मनोज कुमार, श्याम सिंह राठी, राहुल, सोनू, प्रदीप, सोनिका, मोनिका, मैना व छाया आदि उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती मनाई
बड़ौत : स्वामी विवेकानंद सार्धशती आयोजन समिति के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी ने दुनियां में भारतीय संस्कृति की ध्वजा फहराई। दिगंबर जैन इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार के माध्यम से योग का महत्व, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व स्वामी विवेकानंद के जीवन व कार्यो से परिचित कराया गया।
डिवाइन ग्लोबल एकेडमी, जागृति विद्या मंदिर, डायमंड पब्लिक स्कूल, तक्षशिला पब्लिक विद्या वाटिका में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंकुर वर्मा, अंकुर तोमर, डा. सुखदेव, तेजपाल, राकेश, केके त्यागी, कुसुम, संजीव, मनीता राठी, पन्नालाल शर्मा, लोकेंद्र, सुनील, शरण कौर आदि का सहयोग रहा।
दाहा : शिव शंकर पब्लिक स्कूल में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशक वीरपाल राणा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि सूर्य नमस्कार करने से बुद्धि का विकास और शरीर स्वस्थ रहता है। प्रधानाचार्य विकास राणा, पवन शास्त्री, सुलेख चंद, वासुदेव, सुनील शर्मा, अरुण वर्मा, ममता शर्मा, आंचल शर्मा, कोमल आदि उपस्थित थे।
बिनौली : गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना में गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्वामी जी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया और उनके जीवन आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. बलजीत सिंह आर्य व संचालन प्रधानाचार्य डा. समीर वर्मा ने किया। डा. अनिल आर्य, जितेंद्र आर्य, रजनीश तोमर, सुशील, सरिता, डा. सुनील, कपिल, पारूल, साक्षी आदि ने विचार प्रस्तुत किए।

No comments:
Post a Comment
Thanking you for your Message.