Wednesday, April 3, 2013

बद्दी में 1000 स्कूली बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार

19 Feb, बरोटीवाला : स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह के तहत बद्दी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने एक स्थान पर एकत्रित होकर सूर्य नमस्कार किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दवा निर्माता उद्योग संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेश बंसल ने शिरकत की।
इस मौके पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। बद्दी के विवेक इंटरनेशनल विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिवालिक साइंस, पीसी केंब्रिज, विवेक इंटरनेशनल, बीएल पब्लिक स्कूल, हिम शिखा आदर्श विद्यालय, क्रिकेट मून वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बद्दी, सरस्वती विद्या मंदिर बुरांवाला, वीआर पब्लिक स्कूल व न्यू माडल स्कूल बरोटीवाला के करीब एक हजार बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। समारोह के मुख्य वक्ता हिमपरिवेश सामाजिक संस्था के संरक्षक ज्ञानेंद्र भारद्वाज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक प्रखर देशभक्त, राष्ट्र निर्माता, समाजशास्त्री व महासंगठक थे। उन्होंने छात्रों को बताया कि स्वामी जी के अनुसार वह ही जीवित है जो दूसरों के लिए जीते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है।
समारोह के मुख्य अतिथि राजेश बंसल ने कहा कि भारत के उत्थान के लिए स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलना व आदर्शो को अपनाना जरूरी है। बाद में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्कूलों को विवेकानंद के चित्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान मान सिंह, करनैल चौधरी, बलविंद्र ठाकुर, विक्रम बिंदल, वैज्ञानिक एसबी मिश्रा, एनपी कौशिक समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.