Tuesday, September 17, 2013

स्वाभिमान जगाने के लिए लगाई दौड़

पीलीभीत : देशवासियों में स्वाभिमान जगाने तथा सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए स्वामी विवेकानंद की सा‌र्द्धशती पर पूरे जिले में भारत जागो दौड़ आयोजित की गई। इसमें तमाम शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

बुधवार को छात्र-छात्राएं अशोक कालोनी स्थित संतराम सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में एकत्र हुए। मुख्य अतिथि सीए संजय अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर भारत जागो दौड़ का शुभारंभ किया। टनकपुर रोड से गौहनिया चौराहा और फिर स्टेडियम रोड होते हुए सुनगढ़ी थाना चौराहा, छतरी चौराहा से फिर टनकपुर रोड होते हुए अशोक कालोनी तक की दूरी होनहारों ने दौड़ते हुए तय की। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन विद्यार्थियों, युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। दौड़ में शिशु मंदिरों के साथ ही उपाधि महाविद्यालय, अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, जेएमबी डिग्री कालेज, चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघ चालक ओमप्रकाश गंगवार, प्रमोद अग्रवाल, सुरेंद्र गंगवार, आरएसएस के जिला प्रचारक वीरेंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश दीक्षित, शिव शंकर गुप्ता, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार, ओमकार शर्मा, राकेश सिंह के अलावा अंचल अग्रवाल उपस्थित थे।

मझोला : भारत जागो दौड़ का शुभारंभ नगर पंचायत के चेयरमैन अजय गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ में बालक वर्ग में गुरु शरण प्रथम, प्रदीप द्वितीय व मोहन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सोनम ने प्रथम स्थान पाया। कार्यक्रम में आनंद हरबोला, बलविंदर सिंह, विजय भाटिया, जगजीत सिंह, डा. डोरी लाल वर्मा, ओमपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।

पूरनपुर: स्वामी विवेकानंद जी क 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर के विद्या मंदिर इंटर कालेज से भारत जागो दौड़ का आयोजन किया गया। एसडीएम ब्रज किशोर दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इससे पहले हुए समारोह में एसडीएम, रामनिवास सिंह, प्रबंधक डा. प्रवीन गुप्ता, प्रधानाचार्य चंद्रभान शर्मा, कौशल आर्य, गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीके शर्मा ने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के चेयरमेन प्रदीप जायसवाल लल्लन ने की तथा संचालन कौशल आर्य ने किया। इस मौके पर रवी गुप्ता, मुकेश खंडेलवाल, कमल बाबू, अवधेश मिश्रा, बलराम, अवनींद्र शास्त्री, अनिल शुक्ला, राकेश कुमार, घनेन्द्र सिंह, प्रदीप शुक्ला मौजूद रहे।

बरखेड़ा : गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत जागो दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें महर्षि कश्यप आदर्श विद्यालय व जेएल मेमोरियल इंटर कालेज के विद्यार्थी शामिल हुए। ट्रस्ट के ब्लाक समन्वयक दीनानाथ कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ कराया। इस मौके पर हीरा लाल गंगवार, जगदीश शरण मौर्य आदि का सहयोग रहा।

बीसलपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के व्यवस्थापक ब्रह्म मौतार अग्रवाल ने दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जानकारी दी कि स्वामी विवेकानंद के मनाए जा रहे सा‌र्द्धशती समारोह के तहस 11 सितम्बर को अमेरिका के शिकागो शहर में सर्वधर्म सम्मेलन में प्रथम वक्तव्य दिया था। उसी की स्मृति में भारत जागो युवा दौड़ का आयोजन किया जा रहा है सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र मिश्र, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह, प्रबंधक विष्णु गोयल, उपप्रबंधक राकेश गंगवार, भद्रपाल गंगवार थे।

No comments:

Post a Comment

Thanking you for your Message.